'परीक्षा पे चर्चा' में भाग लेने वाले 2,050 छात्रों-शिक्षकों को मिलेंगे उपहार, जानें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
2022 में होने वाली परीक्षाओं से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों के साथ 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। फरवरी में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन करवाने वाले लगभग 2,050 छात्रों और शिक्षकों को उपहार भी मिलेंगे। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने ट्वीट कर कहा, 'परीक्षा पे चर्चा 2022 के नए संस्करण के साथ प्रधानमंत्री मोदी अपने मूल्यवान और प्रेरक मंत्रों के साथ परीक्षा योद्धाओं, उनके माता-पिता और शिक्षकों का फिर से मार्गदर्शन करेंगे।'
क्या है 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम?
'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम का आयोजन पहली बार 16 फरवरी, 2018 को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुआ था। इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि छात्र कैसे बोर्ड परीक्षाओं के तनाव को कम करें और आराम से परीक्षा दें। प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम में देशभर के छात्रों को संबोधित करते हैं और परीक्षा से जुड़े पहलुओं पर चर्चा करते हैं। 2022 में इस कार्यक्रम का पांचवां संस्करण होगा जब प्रधानमंत्री छात्रों के सवालों का जवाब देंगे।
'मन की बात' कार्यक्रम से प्रधानमंत्री ने की थी 'परीक्षा पे चर्चा' के आयोजन की घोषणा
मोदी ने दिसंबर, 2022 में अपने खास कार्यक्रम 'मन की बात' के 84वें एपिसोड से देश को संबोधित करते हुए 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में छात्रों के साथ बातचीत करने की बात कही थी। इस दौरान उन्होंने बताया था कि इसके लिए सरकार एक ऑनलाइन प्रतियोगिता भी आयोजित करेगी। 'परीक्षा पे चर्चा' 2022 कार्यक्रम के लिए 28 दिसंबर, 2021 से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है और इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी, 2022 है।
प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले जाने लें निबंध के विषय
'परीक्षा पे चर्चा' की ऑनलाइन प्रतियोगिता के विजेता को प्रधानमंत्री से बातचीत का मौका मिलेगा। इसके लिए छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए निबंध का विषय नीचे दिया गया है। छात्र: कोविड-19 के दौरान परीक्षा के तनाव को कम करने की रणनीति, आजादी का अमृत महोत्सव, आत्मनिर्भर भारत के लिए आत्मनिर्भर स्कूल, स्वच्छ भारत, कक्षाओं का डिजिटलीकरण। शिक्षक: नए भारत के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP), कोविड-19 महामारी: अवसर और चुनौतियां। अभिभावक: बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, लोकल टू ग्लोबल-वोकल फॉर लोकल।
'परीक्षा पे चर्चा' 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
'परीक्षा पे चर्चा' 2022 के रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट www.mygov.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर दिए गए लिंक 'Participate now' पर क्लिक करें। अब यहां एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपको रजिस्ट्रेशन करने के साथ ही जरूरी विवरण भरकर सबमिट करना होगा। इस कार्यक्रम में सिर्फ कक्षा 9 से 12 तक के छात्र ही भाग ले सकते हैं। अभिभावकों और शिक्षकों के लिए अलग से ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।