Page Loader
अमेरिका से बहरीन तक भारत ने खोली पाकिस्तान की पोल, ओवैसी बोले- आतंकवाद पाकिस्तान से शुरू
अमेरिका में शशि थरूर की अगुवाई में भारतीय प्रतिनिधिमंडल

अमेरिका से बहरीन तक भारत ने खोली पाकिस्तान की पोल, ओवैसी बोले- आतंकवाद पाकिस्तान से शुरू

लेखन आबिद खान
May 25, 2025
10:52 am

क्या है खबर?

आतंकवाद पर पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए भारत के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल अमेरिका से लेकर खाड़ी देशों में पहुंच गए हैं। कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार देर रात न्यूयॉर्क पहुंचा। यहां थरूर ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान को आतंकी ठिकानों पर हमला कर नपे-तुले और संतुलित तरीके से जवाब दिया। वहीं, असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाला प्रतिनिधिमंडल बहरीन पहुंचा। यहां ओवैसी ने पाकिस्तान की पोल खोली।

बयान

थरूर बोले- भारत ने पाकिस्तान को बिल्कुल ठीक जवाब दिया

थरूर ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, "भारत ने स्पष्ट संदेश दिया कि वह आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा, वह जवाब देगा। हालांकि, साथ ही उसने बहुत ही सटीक और विशिष्ट लक्ष्यों पर हमले कर यह भी संदेश दिया कि यह एक लंबे युद्ध की शुरूआत नहीं है, बल्कि यह केवल प्रतिशोध की कार्रवाई है। मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि भारत ने पाकिस्तान को जैसा जवाब दिया, वो बिल्कुल ठीक था।"

ट्विटर पोस्ट

सुनें, गुलाम नबी आजाद ने क्या कहा

ओवैसी का बयान

ओवैसी ने कहा- देश की एकता के लिए हम सब साथ

ओवैसी ने बहरीन में कहा, "हमारे देश में एकमत है। हमारे राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन जब बात देश की एकता की आती है तो हम सभी एक साथ खड़े हैं। आतंकवादी समूह निर्दोष लोगों की हत्या को सही ठहराने के लिए धर्म का गलत इस्तेमाल करते हैं। इस्लाम आतंकवाद की निंदा करता है और कुरान स्पष्ट रूप से कहता है कि एक निर्दोष व्यक्ति को मारना पूरी मानवता को मारने के समान है।"

अन्य बयान

हमने घर में घुसकर मारने का संदेश दिया- संजय झा

भाजपा सांसद बैजयंत पांडा ने बहरीन में कहा, "हमारा रुख बहुत स्पष्ट है, यह एक द्विपक्षीय मुद्दा है और हम केवल पाकिस्तान से ही निपटेंगे। कई देशों की ओर से सलाह और सुझाव आए थे। हमने कहा कि यह केवल पाकिस्तान के साथ ही होना चाहिए।" जापान में संजय झा ने कहा, "भारत ने यह संदेश दिया है कि अगर हम पर हमला हुआ तो हम घर में घुसकर मारेंगे। यह एक नई सामान्य बात है। भारत अब अप्रत्याशित है।"

प्रतिनिधिमंडल

सातों प्रतिनिधिमंडल विदेश रवाना

भारत ने आतंकवाद पर पाकिस्तान को बेनकाब करने और 'ऑपरेशन सिंदूर' की जानकारी देने के लिए विदेशों में 7 सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजने का फैसला लिया है। ये सभी प्रतिनिधिमंडल विदेश रवाना हो चुके हैं। इन प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कांग्रेस सांसद थरूर, भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद और बैजयंत पांडा, जनता दल यूनाइटेड (JDU) सांसद संजय झा, द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (DMK) सांसद कनिमोझी करुणानिधि, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) सांसद सुप्रिया सुले और शिवसेना सांसद एकनाथ श्रीकांत शिंदे कर रहे हैं।

देश

कहां-कहां जाएंगे प्रतिनिधिमंडल?

ये प्रतिनिधिमंडल समूह सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन, अल्जीरिया, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, यूरोपीय संघ, इटली, डेनमार्क, लाइबेरिया, कांगो, सिएरा लियोन, अमेरिका, पनामा, गुयाना, कोलंबिया, ब्राजील, इंडोनेशिया, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, स्पेन, ग्रीस, स्लोवेनिया, लातविया, रूस, मिस्र, कतर, इथियोपिया और दक्षिण अफ्रीका जाएंगे। यह प्रतिनिधिमंडल विदेशी सरकारों, थिंक टैंकों और मीडिया के साथ बातचीत करेंगे, ताकि पाकिस्तान से उत्पन्न होने वाले आतंकवाद के संदर्भ में 'ऑपरेशन सिंदूर' की जरूरत पर भारत का दृष्टिकोण पेश किया जा सके।