बालासोर रेल हादसा: 82 शवों की अभी तक नहीं हुई है पहचान
ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे में जान गंवाने वाले 278 लोगों में 82 की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। इनके शव AIIMS भुवनेश्वर के मुर्दाघर में ही रखे हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ शवों के एक भी दावेदार नहीं, जबकि कुछ के दावेदारों की संख्या अधिक है। इससे भ्रम की स्थिति है। शवों की पहचान के लिए मृतकों के परिजनों के DNA नमूने लिए गए हैं और राज्य सरकारों से समन्वय किया गया है।
अपनों की तलाश में भटक रहे परिजन
AIIMS भुवनेश्वर की ओर से बताया गया कि संस्थान में 162 शव भेजे गए थे, जिनमें से 80 शव मृतकों के परिजनों को सौंप दिए गए हैं। इनमें 82 की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है, जबकि अस्पतालों और मुर्दाघर के बाहर परिजन चक्कर काट रहे हैं। ओडिशा सरकार की ओर से पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ में संपर्क साधा गया है और शवों की पहचान में तेजी लाने के लिए मदद का अनुरोध किया गया है।