
NSA अजित डोभाल अगले हफ्ते रूस दौरे पर जाएंगे, शेष S-400 लाने की कोशिश
क्या है खबर?
भारत-पाकिस्तान तनाव के थमने के बाद पहली बार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल अगले हफ्ते रूस का दौरा करेंगे।
NSA डोभाल मॉस्को की यात्रा के दौरान सुरक्षा मुद्दों पर उच्च प्रतिनिधियों की 13वीं अंतरराष्ट्रीय बैठक में भाग लेंगे, जो 27 से 29 मई तक आयोजित की जाएगी। इसकी अध्यक्षता रूस के सुरक्षा परिषद सचिव सर्गेई शोइगु करेंगे।
इस दौरान डोभाल S-400 वायु रक्षा प्रणालियों की बची खेप की जल्द आपूर्ति का दबाव बना सकते हैं।
सौदा
अभी 2 और S-400 की आपूर्ति बाकी
भारत ने रूस से 2018 में करीब 35,000 करोड़ रुपये में S-400 ट्रायम्फ वायु रक्षा प्रणाली की 5 इकाई खरीदी थी, जिसमें अभी 3 की आपूर्ति भारत को हो चुकी है, जबकि 2 आने बाकी हैं।
रूस-यूक्रेन युद्ध और अन्य लॉजिस्टिक चुनौतियों के कारण चौथी स्क्वाड्रन के 2025 के अंत तक और पांचवीं स्क्वाड्रन के 2026 में आने की उम्मीद है।
भारतीय सेना इन प्रणालियों को देश की सभी संवेदनशील सीमाओं पर तैनात करेगी।
मुकाबला
पाकिस्तान की योजना S-400 से धराशायी किया
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को 'ऑपरेशन सिंदूर' से नष्ट कर दिया।
इसके बाद पाकिस्तान ने सीमा पार से कई मिसाइल और ड्रोन दागे, लेकिन S-400 ने उन्हें धराशायी किया।
S-400, जिसे भारत में 'सुदर्शन चक्र' नाम दिया गया है, यह 400 किलोमीटर की रेंज में हवाई खतरों को नष्ट करने और 600 किलोमीटर रेंज तक लक्ष्य को ढूंढ सकता है।