LOADING...
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिले NSA अजित डोभाल, अफगानिस्तान समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा
NSA अजित डोभाल ने रूस में पुतिन से मुलाकात की (तस्वीर: ट्विटर/@Indembmoscow)

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिले NSA अजित डोभाल, अफगानिस्तान समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा

लेखन गजेंद्र
Feb 09, 2023
05:21 pm

क्या है खबर?

रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने आज रूस में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। बैठक की जानकारी रूस में भारत के दूतावास ने दी। डोभाल रूस की राजधानी मॉस्को में आयोजित अफगानिस्तान सुरक्षा परिषद को लेकर हुई पांचवीं बैठक में शामिल होने पहुंचे थे। बैठक में द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की गई, लेकिन दूतावास ने इसकी विस्तार से जानकारी नहीं दी।

मुलाकात

बैठक में अफगानिस्तान पर क्या बोले डोभाल?

रूस स्थित भारतीय दूतावास ने जानकारी दी, "NSA अजित डोभाल ने राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की। द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई। भारत-रूस रणनीतिक साझेदारी को लागू करने की दिशा में काम जारी रखने पर सहमित बनी।" रिपोर्ट्स के मुताबिक, डोभाल ने बैठक में कहा कि किसी देश को आतंकवाद के निर्यात के लिए अफगान क्षेत्र का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने जरूरत के समय अफगानिस्तान का साथ न छोड़ने की बात कही।