FIITJEE के बैंक खाते क्यों फ्रीज कर रही है नोएडा पुलिस? मनी लॉन्ड्रिंग का शक
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के कई शहरों में FIITJEE कोचिंग सेंटर बंद होने के मामले में नोएडा पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है।
पुलिस ने कोचिंग सेंटर के संस्थापक के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद उसके 300 से अधिक बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है और 60 लाख रुपये नकद जब्त किया है।
बताया जा रहा है कि इन खातों में 2 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि जमा है। पुलिस अन्य खातों की जानकारी भी जुटा रही है।
कार्रवाई
क्यों उठ रहा मनी लॉन्ड्रिंग का शक
नोएडा के पुलिस उपायुक्त (DCP) राम बदन सिंह ने बताया कि मामले की सेक्टर- 58 थाना पुलिस जांच कर रही है और पुलिस ने अभी तक 31 पूर्व शिक्षकों और 250 अभिभावकों के बयान दर्ज किए हैं।
DCP का कहना है कि कोचिंग संस्थान के मालिक दिनेश गोयल को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
मामला आपराधिक साजिश का है तो मनी लॉन्ड्रिंग की भी आशंका है, इसलिए अन्य बैंक खातों के विवरण की भी जांच की जा रही है।
विवाद
अभिभावकों के आरोपों से पुलिस का शक गहराया
FIITJEE कोचिंग संस्थान के सेंटर बंद होने की जानकारी सामने आने के बाद प्रदेश में कई जगह एक के बाद कई मामले दर्ज हुए हैं।
इसके बाद देश के अन्य राज्यों में भी कोचिंग सेंटर बंद होने की खबरें आने लगी।
संस्थान से जुड़े अभिभावकों, छात्रों और शिक्षकों ने FIITJEE के मालिकों पर धोखाधड़ी और फीस का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया, इससे पुलिस का शक गहरा गया।
पुलिस ने गोयल समेत कई के खिलाफ मामला दर्ज किया है।