कांग्रेस को बड़ी राहत, लोकसभा चुनाव खत्म होने तक उससे कोई वसूली नहीं करेगा आयकर विभाग
इनकम टैक्स मामले में कांग्रेस को एक बड़ी राहत मिली है। लगभग 3,500 रुपये की टैक्स मांग के मामलों में आयकर विभाग लोकसभा चुनाव खत्म होने तक उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगा और उससे कोई वसूली नहीं की जाएगी। केंद्र सरकार के वकील सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने आज सुप्रीम कोर्ट में यह बात कही। इसके बाद न्यायाधीश बीवी नागरत्ना और एजी मसीह की पीठ ने मामले को 27 जुलाई के लिए सुनवाई को रख दिया।
कोर्ट में आज क्या हुआ?
आयकर विभाग की एक पुरानी टैक्स मांग के खिलाफ दायर कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई शुरू होते ही सॉलिसिटर जनरल मेहता ने कहा कि चूंकि चुनाव चल रहे हैं, इसलिए आयकर विभाग 3,500 करोड़ रुपये की कुल टैक्स मांग की वसूली के लिए लोकसभा चुनाव के बाद तक कोई कार्रवाई नहीं करेगा। कांग्रेस ने इन सभी टैक्स मांग के खिलाफ याचिका दायर नहीं की थी, इसके बावजूद मेहता ने यह वादा किया। इस पर कांग्रेस ने उनका आभार जताया।
क्या है मामला?
आयकर विभाग ने विभिन्न नियमों का उल्लंघन करने के लिए कांग्रेस को कई नोटिस जारी किए हैं, जिनमें उससे कुल मिलाकर 3,500 करोड़ रुपये से अधिक का टैक्स मांगा गया है। इसमें जुर्माना और ब्याज आदि भी शामिल हैं। विभाग ने अलग-अलग सालों के लिए ये नोटिस जारी किए हैं और एक नोटिस तो वित्त वर्ष 1993-1994 का है। विभाग ने एक मामले में कार्रवाई करते हुए कांग्रेस के खातों से 135 करोड़ रुपये की वसूली भी की है।
आयकर विभाग की कार्रवाई पर उठ रहे हैं सवाल
लोकसभा चुनाव के समय देश की मुख्य विपक्षी पार्टी के खिलाफ आयकर विभाग की इस कार्रवाई पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। आलोचकों का कहना है कि इस कार्रवाई के जरिए मोदी सरकार कांग्रेस को आर्थिक तौर पर पंगु करना चाहती है, जिससे लोकसभा चुनाव में बराबरी का मुकाबला नहीं रहे और चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष नहीं होगा। देश के इतिहास में यह पहली बार है जब लोकसभा चुनाव के समय इस तरह की कार्रवाई हो रही है।
कांग्रेस ने कार्रवाई को करार दिया 'टैक्स आतंकवाद'
कांग्रेस ने भी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसे 'टैक्स आतंकवाद' और लोकतंत्र पर गंभीर हमला बताया है। उसने आयकर विभाग पर भाजपा के लिए काम करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने भी इस मुद्दे पर परोक्ष रूप से चेतावनी देते हुए कहा, "जब सरकार बदलेगी तो 'लोकतंत्र का चीरहरण' करने वालों पर कार्रवाई जरूर होगी! और ऐसी कार्रवाई होगी कि दोबारा फिर किसी की हिम्मत नहीं होगी, ये सब करने की। ये मेरी गारंटी है।"