भारतीय दवा कंपनी की आई ड्रॉप में नहीं मिली कोई मिलावट, अमेरिका ने किया था दावा
क्या है खबर?
तमिलनाडु की चेन्नई स्थित ग्लोबल फार्मा द्वारा निर्मित आई ड्रॉप के नमूनों की जांच में कोई मिलावट नहीं मिली है। राज्य की ड्रग कंट्रोलर डॉ पीवी विजयालक्ष्मी ने इसकी पुष्टि की है।
उन्होंने कहा, "चेन्नई स्थित फार्मा कंपनी द्वारा निर्मित आई ड्रॉप के कई बैच से एक-एक नमूने लेकर उनका विश्लेषण किया गया, जिनमें कोई मिलावट नहीं मिली है। दवा के लिए इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल भी मानकों पर खरा पाया गया।"
मामला
क्या है मामला?
अमेरिका की फूड एंड ड्रग एडिमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने भारतीय कंपनी ग्लोबल फार्मा हेल्थकेयर की आई ड्रॉप में अत्यधिक दवा प्रतिरोधी बैक्टीरिया होने पर चिंता व्यक्त की थी।
अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDC) का दावा है कि एजरीकेयर आर्टिफिशियल टीयर्स नामक आई ड्रॉप के इस्तेमाल से बीते दिनों अमेरिका में कई लोगों की आंखों में संक्रमण हुआ है, जिसमें से 3 लोगों की मौत हो गई और 8 लोग अंधेपन का शिकार हो गए।
आरोप
FDA ने क्या लगाए थे आरोप?
ग्लोबल फार्मा की आई ड्रॉप को लेकर FDA ने चेतावनी जारी करते हुए ग्राहकों और स्वास्थ्यकर्मियों को इस दवा की खरीद और इस्तेमाल से बचने को कहा था।
FDA ने कंपनी पर निर्माण संबंधी नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कहा था कि इसमें माइक्रोबायल टेस्टिंग की कमी है और पैकेजिंग में भी पूर्ण सावधानी नहीं बरती गई।
उसने कहा था कि इस दवा के इस्तेमाल से आंखों की रोशनी जाने और मौत होने तक का खतरा है।
रिपोर्ट
FDA ने प्लांट के निरीक्षण के बाद जारी की थी रिपोर्ट
FDA के अधिकारी 20 फरवरी को चेन्नई स्थित ग्लोबल फार्मा के प्लांट की जांच के लिए आए थे। अमेरिकी अधिकारियों ने करीब 2 मार्च तक यहां रहकर प्लांट की जांच की।
इस जांच के बाद FDA ने अपनी रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि फार्मा कंपनी के प्लांट में इस्तेमाल होने वाली मशीनें और औजार गंदे थे।
FDA रिपोर्ट में कहा गया था कि कर्मचारियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले कपड़े भी साफ नहीं थे।
बयान
ड्रग कंट्रोलर ने FDA की रिपोर्ट पर टिप्पणी से किया इनकार
तमिलनाडु की ड्रग कंट्रोलर डॉ विजयलक्ष्मी ने FDA की जांच रिपोर्ट पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। हालांकि, उन्होंने जोर देकर कहा कि ग्लोबल फार्मा के प्लांट से लिए नमूनों में कोई मिलावट नहीं मिली है।
दवा
कंपनी में फरवरी से बंद है दवा का उत्पादन
फरवरी की शुरुआत में FDA की चेतावनी के बाद से कंपनी ने अपने प्लांट में दवा के उत्पादन पर रोक लगा रखी है। ग्लोबल फार्मा एजरीकेयर और डेलसाम ब्रांड के तहत यह आई ड्रॉप बेचती है।
कंपनी ने अमेरिका में आयात की गई आई ड्रॉप के स्टॉक को भी वापस मंगवा लिया था। यह दवा भारत में नहीं बिकती है और इसका उत्पादन अमेरिकी बाजार की मांग पर ही किया जाता है।