नितिन गडकरी को धमकी देने वाले शख्स का पता चला, जेल से किया गया था फोन
क्या है खबर?
शनिवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने और उनके नागपुर स्थित जनसंपर्क कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
इस मामले की जांच में जुटी पुलिस ने धमकी देने वाले शख्स का पता लगा लिया है।
पुलिस ने बताया कि कर्नाटक के बेलागावी जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर जयेश कांता ने धमकी भरी फोन कॉल्स की थीं।
आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
धमकी
तीन बार आए धमकी भरे फोन
शनिवार को गडकरी के नागपुर स्थित कार्यालय में शनिवार सुबह 11:25, 11:32 और 12:32 बजे फोन कर धमकी दी गई थी।
गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय के लैंडलाइन फोन पर आई कॉल्स में खुद को 'दाऊद' बताने वाले किसी शख्स ने केंद्रीय मंत्री को जान से मारने की धमकी दी और फिरौती के 100 करोड़ रुपये मांगे।
इसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और कई वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
धमकी
जेल के अंदर से फोन कर दी गई थी धमकी
नागपुर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने बताया कि केंद्रीय मंत्री को जेल के अंदर से धमकी दी गई थी। धमकी देने वाला शख्स कुख्यात गैंगस्टर और हत्या का आरोपी जयेश कांता है, जो बेलागावी जेल में बंद है। उसने जेल में अवैध तरीके से फोन इस्तेमाल कर गडकरी के कार्यालय को धमकी दी थी।
उन्होंने बताया कि नागपुर पुलिस की एक टीम आरोपी से पूछताछ के लिए बेलागावी रवाना हो गई है और उसकी प्रोडक्शन रिमांड मांगी गई है।
ऐहतियात
गडकरी की सुरक्षा बढ़ाई गई
नागपुर के DCP राहुल मदाने ने शनिवार को बताया था कि गडकरी के कार्यालय में तीन फोन कॉल्स आई थीं। क्राइम ब्रांच इस मामले को देख रही है।
इस घटना के बाद केंद्रीय मंत्री गडकरी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मदाने ने बताया कि उनकी मौजूदा सुरक्षा को और मजबूत किया जा रहा है। जहां उनके कार्यक्रम हैं, उन स्थलों की भी सुरक्षा बढ़ाई जा रही है।
पुलिस ने शनिवार को ही कॉलर का पता लगा लिया था।
जानकारी
RSS के करीबी माने जाते हैं नितिन गडकरी
नितिन गडकरी का जन्म 27 मई, 1957 को नागपुर के एक महाराष्ट्रियन परिवार में हुआ था। महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके गडकरी फिलहाल मोदी सरकार में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय का प्रभार संभाल रहे हैं।
उनके कार्यकाल में सड़कों और राजमार्गों के काम के लिए उनकी तारीफ होती है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के करीबी माने जाने वाले गडकरी भाजपा अध्यक्ष की कुर्सी भी संभाल चुके हैं और फिलहाल नागपुर से सांसद है।