NIA को मिली लॉरेंस बिश्नोई की हिरासत, गैंगस्टर-आतंकवादियों के लिंक की होगी जांच
क्या है खबर?
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अपनी हिरासत में ले लिया है। अब उसे पंजाब के बठिंडा से दिल्ली ले जाया जाएगा।
एजेंसी ने गैंगस्टरों के आतंकी समूहों से संबंध तलाशने के लिए जांच शुरू की थी और अदालत से बिश्नोई को 12 दिनों के लिए हिरासत में रखने की मांग की थी। हालांकि, अदालत ने NIA को 10 दिनों की हिरासत दी है।
जांच
गैंगस्टरों के आतंकियों से संबंध होने का शक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, NIA ने बिश्नोई के खिलाफ आपराधिक गतिविधि (रोकथाम) कानून (UAPA) के तहत मामला दर्ज किया है।
एजेंसी को शक है कि पंजाब के गैंगस्टरों के पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों से संपर्क है। पाकिस्तान में बैठे आतंकवादी गैंगस्टरों के माध्यम से अपराधों को अंजाम दे रहे हैं।
इसकी पड़ताल करने के लिए NIA ने मामले की जांच अपने हाथों में ली है।
पंजाब में गैंगस्टरों और उनके करीबियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई थी।
जानकारी
NIA ने कही यह बात
बिश्नोई की हिरासत की मांग करते हुए NIA ने अदालत को बताया कि पाकिस्तान से सामान आ रहा है और सिद्धू मूसेवाला जैसे लोग इनके निशाने पर है। इस संबंध में विस्तृत जांच जरूरी है और इनके आपसी संबंध खंगाले जा रहे हैं।
एजेंसी ने अदालत से हिरासत के दौरान बिश्नोई को हथकड़ी पहनाने की इजाजत देने की भी मांग की थी, लेकिन जज ने सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों का हवाला देते हुए इसकी अनुमति देने से इनकार कर दिया।
अपराध
बिश्नोई को मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड बता चुकी है पुलिस
जून में दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड बताया था।
इस हत्याकांड में शुरुआत से ही उसकी भूमिका संदिग्ध बनी हुई थी। उसने पूछताछ में बताया था कि हत्याकांड में उसका हाथ नहीं है, लेकिन उसकी गैंग के लोगों ने साजिश रचकर सिद्धू की हत्या की है।
बिश्नोई कनाडा में बैठे एक और गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के संपर्क में था, जिसने मूसेवाला पर हमले की जिम्मेदारी ली थी।
जानकारी
सलमान खान को धमकी दे चुका है लॉरेंस बिश्नोई
जेल में बंद बिश्नोई ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। जून में सलमान के पिता सलीम खान को टहलने के दौरान एक धमकी भरा पत्र मिला था, जिसमें लिखा था, 'सलमान खान का भी मूसेवाला जैसा कर दूंगा।'
लॉरेंस बिश्नोई
न्यूजबाइट्स प्लस (प्रोफाइल)
लॉरेंस बिश्नोई पंजाब का चर्चित गैंगस्टर है। उसके खिलाफ कई राज्यो में केस दर्ज हैं।
12 फरवरी, 1993 को पंजाब के फिरोजपुर में जन्मे बिश्नोई के पिता हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल थे।
बिश्नोई ने पंजाब यूनिवर्सिटी से LLB की है और यहीं से वह गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त होना शुरू हुआ।
उसके खिलाफ शुरुआती मामले चंडीगढ़ और पड़ोसी राज्यों में दर्ज किए गए। बताया जाता है कि उसकी गैंग में 700 लोग हैं जो कई देशों में फैले हैं।