सलमान खान को मिली Y+ सुरक्षा, लॉरेंस बिश्नोई ने दी थी जान से मारने की धमकी
इस साल जून में सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी जिसके बाद उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई थी। जून में लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा सलमान को जान से मारने की धमकी दिए जाने के बाद अब महाराष्ट्र पुलिस ने उनको Y+ श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है। इससे पहले सुरक्षा के मद्देनजर, रिकॉर्ड्स चांज करने के बाद उनको बंदूक रखने का लाइसेंस भी दिया गया था।
क्या होती है Y+ सुरक्षा?
Y+ सुरक्षा में कुल 11 सुरक्षाकर्मी मिलते हैं। इनमें एक या दो कमांडो, चार कॉन्स्टेबल और छह PSO (निजी सुरक्षाकर्मी) शामिल होते हैं। ये सभी शिफ्ट के हिसाब से व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान करते हैं।
पिता सलीम खान को मिला था धमकी भरा पत्र
जून में सलमान के पिता सलीम खान को सुबह टहलने के दौरान एक धमकी भरा पत्र मिला था। पत्र में लिखा था, 'सलमान खान का भी मूसेवाला जैसा कर दूंगा।' यह पत्र बिश्नोई गैंग के लोगों द्वारा भेजने की बात सामने आई थी। 29 मई को पंजाब के मशहूर सिंगर-रैपर सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी। इस हत्या में कनाडा में रहने वाले गैंग्स्टर गोल्डी बराड़ और तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया था।
सलमान ने अपनी गाड़ी को बुलेटप्रूफ में किया था अपग्रेड
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस धमकी के बाद सलमान ने अपनी कार को भी बुलेट प्रूफ में अपग्रेड कर दिया था। सलमान ने अपनी कार को लैंड क्रूजर नामक गाड़ी में अपग्रेड किया है, जिसमें बुलेटप्रूफ ग्लास लगे हुए हैं। यह कार का नया मॉडल नहीं है, बल्कि इसे सुरक्षा के लिए अपग्रेड किया गया है। इसके अलावा सलमान ने अपने घर के बाहर की सुरक्षा भी बढ़ा दी थी।
कौन है लॉरेंस बिश्नोई?
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से लॉरेंस बिश्नोई का नाम चर्चा में है। कनाडा में रहने वाले उसके गैंग के सदस्य गोल्डी बराड़ ने सिद्धू की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। लॉरेंस पंजाब का चर्चित गैंगस्टर है। उसके खिलाफ कई राज्यों में केस दर्ज हैं। उसके खिलाफ शुरूआती मामले चंडीगढ़ और पड़ोसी राज्यों में दर्ज किए गए। रिपोर्ट्स के अनुसार गैंग में 700 लोग हैं जो कई देशों में फैले हैं।
चर्चा में हैं सलमान की ये फिल्में
सलमान इन दिनों 'बिग बॉस 16' को होस्ट कर रहे हैं। इस बार सलमान शनिवार और रविवार के अलावा शुक्रवार को भी शो में नजर आते हैं। फिल्मों की बात करें तो प्रशसंकों को 'टाइगर' फ्रैंचाइज की तीसरी फिल्म 'टाइगर 3' का लंबे समय से इंतजार है। यह फिल्म अगले साल दिवाली पर आएगी। वहीं फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' भी काफी समय से चर्चा में है। यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर आएगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
सिद्धू की हत्या के बाद बिश्नोई के गैंग के कई सदस्य देश के अलग-अलग हिस्सों से गिरफ्तार किए गए थे। इस कांड में आरोपी सिद्धेश कांबले उर्फ महाकाल ने खुलासा किया था कि फिल्ममेकर करण जौहर भी इस गैंग के निशाने पर थे।