
न्यूजक्लिक मामले में आरोपी HR प्रमुख अमित चक्रवर्ती बनना चाहते हैं सरकारी गवाह, अर्जी दायर
क्या है खबर?
चीनी फंडिंग के आरोपों से घिरी समाचार वेबसाइट न्यूजक्लिक के मानव संसाधन (HR) प्रमुख अमित चक्रवर्ती गैर-कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) मामले में सरकारी गवाह बनना चाहते हैं।
NDTV के मुताबिक, अमित चक्रवर्ती ने पटियाला हाउस कोर्ट की न्यायाधीश डॉ हरदीप कौर की कोर्ट में अर्जी लगाई है। अभी चक्रवर्ती का पूरा बयान रिकॉर्ड नहीं हुआ है।
शनिवार को चक्रवर्ती का कुछ बयान रिकॉर्ड हुआ था। चक्रवर्ती अभी जेल में बंद हैं और 20 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में हैं।
सुनवाई
3 अक्टूबर को गिरफ्तार हुए थे संस्थापक पुरकायस्थ और चक्रवर्ती
न्यूजक्लिक वेबसाइट के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ और अमित चक्रवर्ती को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था।
पटियाला हाउस कोर्ट ने पिछले दिनों सुनवाई में दोनों की न्यायिक हिरासत 20 जनवरी, 2024 तक बढ़ा दी। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को जांच पूरा करने के लिए 60 दिन का समय दिया है।
मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) और CBI भी जांच कर रही है। ED ने अमेरिकी व्यसायिक नेविल रॉय सिंघम को भी समन भेजा था।
विवाद
क्या है मामला?
2021 में ED ने न्यूजक्लिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। आरोप था कि वेबसाइट को विदेशों से 3 साल में लगभग 38 करोड़ रुपये की फंडिंग मिली।
जांच में पाया गया कि अमेरिकी अरबपति नेविल रॉय सिंघम की ओर से न्यूजक्लिक को फंडिंग दी गई, जिसे देश में चीन के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए कई लोगों में बांटा गया।
सिंघम पर चीन का प्रोपेगैंडा फैलाने का आरोप लगता है और वे चीनी मीडिया से जुड़े हुए हैं।