कोटा में NEET छात्र ने फंदे से झूलकर की आत्महत्या, इस साल तीसरा मामला
क्या है खबर?
राजस्थान की कोचिंग नगरी कोटा में छात्रों के आत्महत्या करने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
अब विज्ञाननगर थाना इलाके में संयुक्त प्रवेश पात्रता परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रहे एक 18 वर्षीय छात्र ने अपने कमरे में फंदे से झूलकर जान दे दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी। पुलिस अब आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी हुई है।
घटना
कैसे हुआ आत्महत्या का खुलासा?
पुलिस ने बताया कि ओडिशा निवासी छात्र विज्ञाननगर इलाके में किराए पर रहकर NEET की तैयारी कर रहा था। गुरुवार शाम को कमरे में जाने के बाद वह खाने के लिए बाहर नहीं आया।
मकान मालिक के दरवाजा खटखटाने पर भी उसने नहीं खोला। इस पर जब खिड़की खोलकर देखी तो वह फंदे से झूलता मिला।
पुलिस ने बताया कि युवक के शव को फंदे से उतारकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और उसके परिजनों को भी सूचना दे दी।
पुनरावृत्ति
इस साल 3 छात्र कर चुके हैं आत्महत्या
कोटा में छात्रों के आत्महत्या करने का यह इस साल तीसरा मामला है। इससे पहले 9 जनवरी को मध्य प्रदेश निवासी अभिषेक लोधा ने विज्ञाननगर थाना क्षेत्र में आत्महत्या कर ली थी।
इसी तरह, 8 जनवरी को जवाहर नगर थाना क्षेत्र में हरियाणा निवासी छात्र नीरज ने भी हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर जान दी थी।
अभिषेक के कमरे से बरामद सुसाइड नोट में उसने परीक्षा में सफल न होने के कारण आत्महत्या करने की बात लिखी थी।
जानकारी
तनाव में आने पर यहां से लें सहायता
अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं और आत्महत्या के ख्याल आ रहे हैं तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क कर सकते हैं।