NEET विवाद: राजकोट-सीकर के परिणामों में ऐसा क्या है कि NTA पर उठे सवाल?
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने राष्ट्रीय प्रवेश-सह पात्रता परीक्षा (NEET)-UG 2024 का शहर और केंद्र वार परिणाम जारी किया है। इसके बाद एक बार फिर NTA पर सवाल उठने लगे हैं। दरअसल, गुजरात में राजकोट और राजस्थान में सीकर शहर के परिणामों ने सबको चौंका दिया है। इन दोनों शहरों से 161 छात्रों को 700 से ज्यादा नंबर आए हैं। राजकोट के एक परीक्षा केंद्र पर 85 प्रतिशत छात्र पास हो गए हैं।
क्यों चौंकाने वाले हैं सीकर के परिणाम?
सीकर में 50 परीक्षा केंद्रों पर 27,000 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 149 छात्रों को 700 से ज्यादा अंक मिले हैं। ये राजस्थान में 700 से ज्यादा अंक पाने वाले छात्रों का 30 प्रतिशत है। 2,037 को 650 से ज्यादा अंक आए हैं। इसके अलावा करीब 4,200 छात्र ऐसे हैं, जिन्हें 600 से ज्यादा अंक मिले हैं। दैनिक भास्कर के मुताबिक, सीकर में 600 से ज्यादा अंक वाले छात्रों का औसत राष्ट्रीय औसत से 6 गुना ज्यादा है।
एक परीक्षा केंद्र से 8 छात्रों को 700 से ज्यादा अंक
सीकर में विद्या भारती स्कूल केन्द्र में कुल 1,001 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 8 को 700 से अधिक, 69 को 650 से अधिक, 155 को 600 से अधिक और 241 को 550 से अधिक अंक मिले हैं। गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में 715 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 5 को 700 से अधिक, 63 को 650 से अधिक, 132 को 600 से अधिक और 181 को 550 से अधिक अंक मिले हैं।
राजकोट: एक केंद्र से रिकॉर्ड छात्रों को 700 से ज्यादा अंक
राजकोट के आरके यूनिवर्सिटी केंद्र पर 1,986 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 85 प्रतिशत पास हुए हैं। यहां 12 छात्रों काे 700 से अधिक, 115 को 650 से अधिक, 259 को 600 से अधिक, 403 को 550 से अधिक और 598 को 500 से अधिक अंक मिले हैं। एक छात्र को तो 720 से ज्यादा अंक आए हैं। इस केंद्र से 700 से ज्यादा अंक हासिल करने वालों की संख्या देश में सबसे ज्यादा है।
राजकोट की छात्रा के 400 अंक बढ़े
आरके यूनिवर्सिटी केंद्र पर कम से कम 2 छात्र ऐसे हैं, जो पास-पास बैठे थे और उन्हें नंबर भी एक समान आए हैं। इसके अलावा नए रिजल्ट में एक छात्रा के 400 अंक बढ़ गए हैं। 4 जून को आए रिजल्ट में इस छात्रा के 233 अंक थे, जो अब 633 हो गए हैं। इसी तरह एक दूसरी परीक्षार्थी के अंक 379 से बढ़कर 460 हो गए हैं। यहां से परीक्षा देने वाले कुल 16 छात्रों के अंक बढ़े हैं।
किन शहरों में कितने छात्रों को मिले 700 से ज्यादा अंक?
सीकर के 149, जयपुर के 131, दिल्ली के 120, कोटा और बेंगलुरू के 74-74, कोट्टायम के 61, अहमदाबाद के 53, पुणे के 41, कोझिकोड के 32, हिसार और सूरत के 27-27, लातूर के 25, पटना के 24, जोधपुर के 22, नागपुर के 20 और राजकोट के 19 छात्रों को 700 से ज्यादा अंक मिले हैं। इसके अलावा सीकर के 2,037, जयपुर के 1,681, दिल्ली के 1,326 और कोटा के 1,066 छात्रों को 650 से ज्यादा अंक मिले हैं।
NEET-UG को लेकर क्या है पूरा विवाद?
करीब 24 लाख छात्रों ने NEET UG-2024 परीक्षा दी थी, जिसके परिणाम 4 जून को घोषित किए गए। इसमें 67 छात्रों को 720 में से 720 अंक मिले। इसके अलावा कुछ छात्रों को 718 या 719 अंक मिले, जो NEET मार्किंग स्कीम के अनुसार संभव नहीं है। परीक्षा वाले दिन पटना से जले हुए प्रश्न पत्र भी बरामद हुए थे। इसके बाद खूब हंगामा हुआ। फिलहाल मालमा सुप्रीम कोर्ट में है।