Page Loader
केंद्र सरकार मौजूदा कार्यकाल में लागू करेगी 'एक देश एक चुनाव', जनगणना की भी तैयारी शुरू
केंद्र सरकार इसी कार्यकाल में लागू करेगी एक देश एक चुनाव

केंद्र सरकार मौजूदा कार्यकाल में लागू करेगी 'एक देश एक चुनाव', जनगणना की भी तैयारी शुरू

लेखन गजेंद्र
Sep 16, 2024
11:42 am

क्या है खबर?

भाजपा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की केंद्र सरकार ने मौजूदा कार्यकाल में 'एक देश एक चुनाव' लागू करने की तैयारी शुरू कर दी है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, शीर्ष अधिकारी ने बताया कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उनके तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे हुए हैं, ऐसे में सरकार से स्थायी नीति को लेकर भ्रम नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अल्पमत में होने के बावजूद सरकार इसे मौजूदा कार्यकाल में लागू करेगी।

बदलाव

भाजपा के सभी सहयोगी हैं सहमत

'एक देश एक चुनाव' के लिए संविधान संशोधन की जरूरत है, लेकिन पहले चरण में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के लिए इसे संसद द्वारा मंजूरी मिलने के बाद राज्यों के समर्थन की जरूरत नहीं होगी। दूसरे चरण में नगर पालिका और पंचायत के चुनाव लोकसभा-विधानसभा चुनाव के साथ ऐसे कराए जाएंगे कि यह 100 दिन के अंदर हो जाए। इसके लिए आधे राज्यों का समर्थन जरूरी होगा। NDA के सहयोगी इस पर सहमत बताए जा रहे हैं।

जनगणना

जनगणना पर भी काम शुरू

शीर्ष अधिकारी ने यह भी बताया कि केंद्र सरकार ने जनगणना कराने की तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि, जाति पर कॉलम शामिल करने पर अभी फैसला नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी और जाति वाले मामले पर भी निर्णय लिया जाएगा। बता दें कि कोविड-19 महामारी के कारण 2020 में दशकीय जनगणना नहीं कराई गई थी। अंतिम बार जनगणना वर्ष 2011 में हुई थी।