बाल अधिकार आयोग का अधिक शुगर कंटेट को लेकर बॉर्नविटा को नोटिस, विज्ञापन हटाने का निर्देश
क्या है खबर?
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने हेल्थ ड्रिंक बॉर्नविटा का उत्पादन करने वाली कंपनी मोंडेलेज इंटरनेशनल इंडिया लिमिटेड को शुगर कंटेंट और अन्य नियमों का पालन नहीं करने को लेकर नोटिस भेजा है।
NCPCR ने अपने नोटिस में कंपनी को बॉर्नविटा के सभी भ्रामक विज्ञापनों, पैकेजिंग और लेबल्स की समीक्षा करने और उन्हें हटाने के लिए कहा है।
गौरतलब है कि बॉर्नविटा के शुगर कंटेंट को पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा है।
नोटिस
NCPCR ने नोटिस में क्या कहा?
NCPCR ने अपने नोटिस में कहा कि मोंडेलेज अपने उत्पाद बॉर्नविटा में लोगों की सेहत के लिए खतरनाक घटकों के बारे में सही जानकारी देने में असफल रही है, जो उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 का उल्लंघन है।
आयोग ने कहा कि कंपनी ने केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) के दिशा-निर्देशों का भी उल्लंघन भी किया है।
आयोग ने मोंडेलेज इंटरनेशनल इंडिया को 7 दिनों के अंदर अपना विस्तृत स्पष्टीकरण दाखिल करने के लिए कहा है।
मामला
फूड ब्लॉगर ने बॉर्नविटा के शुगर कंटेंट पर उठाए थे सवाल
हाल ही में फूड ब्लॉगर और न्यूट्रिशनिस्ट रेवंत हिमतसिंगका ने एक वीडियो में बॉर्नविटा के शुगर कंटेंट को लेकर इसके हेल्थ ड्रिंक होने पर सवाल खड़ा किया था।
उन्होंने कहा था कि कंपनी के पैकेज पर लिखी जानकारी के मुताबिक बॉर्नविटा के हर 100 ग्राम में 50 ग्राम शुगर है, जो लोगों और खासकर बच्चों के स्वास्थ्य के लिए काफी खतरनाक है।
उन्होंने आगे कहा था कि बॉर्नविटा की टैगलाइन 'तैयारी जीत की' की जगह 'तैयारी डायबिटीज की' होनी चाहिए।
नोटिस
बॉर्नविटा ने फूड ब्लॉगर को भेजा था कानूनी नोटिस
वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने और कई जानी-मानी हस्तियों समेत हजारों लोगों द्वारा शेयर किए जाने के बाद बॉर्नविटा ने हिमतसिंगका को कानूनी नोटिस भेज दिया था।
हिमतसिंगका ने इसके बाद कंपनी से माफी मांगते हुए अपनी वीडियो को हटा लिया था। उन्होंने अपने बयान में कहा था कि उनकी मंशा किसी भी कंपनी को बदनाम करने की नहीं है और वह किसी कानूनी लड़ाई में नहीं फंसना चाहते हैं।
सफाई
कंपनी ने भी जारी की थी सफाई
मोंडेलेज ने बॉर्नविटा पर बनाई गई वीडियो पर तमाम लोगों की प्रतिक्रियाओं और उसके बहिष्कार की मांग उठने के बाद सफाई दी थी।
कंपनी ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि बॉर्नविटा को पिछले 7 दशकों से लोगों का प्यार और भरोसा मिल रहा है। कंपनी ने आगे कहा था कि बॉर्नविटा में विटामिन A, C, D, आयरन, जिंक, कॉपर और सेलेनियम जैसे कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो इम्युनिटी बढ़ाने का काम करते हैं।