
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन युद्ध पर पुतिन को कहा- बच्चों की हत्या से हृदय छलनी
क्या है खबर?
रूस के 2 दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान यूक्रेन युद्ध का जिक्र किया और पुतिन को कुछ खरी बात कही।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस मुलाकात में यूक्रेन युद्ध पर चर्चा हुई और इस दौरान उन्होंने पुतिन के विचारों को भी सुनने और समझने का प्रयास किया।
मोदी ने कहा कि युद्ध, संघर्ष और आतंकवादी हमलों से मानवता पर विश्वास करने वाला हर व्यक्ति पीड़ित होता है।
बयान
आगे क्या बोले मोदी?
मोदी ने आगे कहा, "इसमें भी जब मासूम बच्चों का कत्ल होता है और उनको मारते हए देखते हैं तो हृदय छलनी हो जाता है और यह दर्द बहुत भयानक होता है। इस विषय पर हमारी विस्तार से चर्चा हुई है। हमारी भावी पीढ़ी के भविष्य के लिए शांति बहुत जरूरी है, लेकिन युद्ध के मैदान में समाधान संभव नहीं होते। बम-बंदूक और गोलियों से शांति-समाधान संभव नहीं। हमें बातचीत से शांति का रास्ता अपनाना होगा।"
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, द्विपक्षीय बातचीत में क्या बोले मोदी
PM @narendramodi's remarks during meeting with President Putin. https://t.co/W5AnWIOzGh
— PMO India (@PMOIndia) July 9, 2024
हमला
यूक्रेन में एक दिन पहले बच्चों के अस्पताल पर हुआ था हमला
प्रधानमंत्री मोदी की यह टिप्पणी पिछले दिनों यूक्रेन की राजधानी कीव में बच्चों के अस्पताल पर हुए रूसी मिसाइल हमले से जोड़कर देखी जा रही है।
रूस ने मोदी के दौरे से एक दिन पहले यूक्रेन के कई शहरों में 41 से ज्यादा मिसाइल हमले किए थे, जिसमें बच्चों का अस्पताल भी शामिल था। हमले में 40 से अधिक लोग मारे गए हैं।
उधर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने मोदी और पुतिन के गले मिलने पर कटाक्ष किया था।