
प्रधानमंत्री मोदी ने नासिक के कालाराम मंदिर में पोछा लगाया, स्वच्छता अभियान चलाने की अपील
क्या है खबर?
महाराष्ट्र में सबसे लंबे समुद्री पुल मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक के उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नासिक के कालाराम मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की।
इस दौरान उन्होंने स्वच्छता अभियान के तहत मंदिर परिसर में पोछा लगाया। उनके श्रमदान का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह बाल्टी और पोछा लेकर मंदिर परिसर को साफ करते दिख रहे हैं।
इस मौके पर उन्होंने मराठी में रामायण के श्लोक भी सुने।
स्वच्छता अभियान
लोगों से 22 जनवरी तक मंदिरों में श्रमदान करने का आह्वान
कालाराम मंदिर में पूजा-पाठ के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने नासिक के तपोवन मैदान में राष्ट्रीय युवा महोत्सव को संबोधित करते हुए देश के लोगों से 22 जनवरी तक मंदिरों में श्रमदान करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा, "22 जनवरी तक हम सभी देश के तीर्थ स्थानों, मंदिरों की साफ-सफाई करें और स्वच्छता अभियान चलाएं। आज मुझे कालाराम मंदिर में सफाई करने का मौका मिला। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर देशवासी भी इसमें भाग लें।"
ट्विटर पोस्ट
प्रधानमंत्री मोदी ने मंदिर में श्रमदान किया
#WATCH | PM Modi took part in 'Swachhata Abhiyan' today at the Kalaram temple in Maharashtra's Nashik
— ANI (@ANI) January 12, 2024
The PM had also appealed to everyone to carry out Swachhata activities at temples across the country. pic.twitter.com/80C9nXRCI1