गुजरात: झगड़े से परेशान महिला ने पति को दिया तीन तलाक
सुप्रीम कोर्ट की ओर 'तीन तलाक' को अवैध करार दिए जाने के बाद भी आपने कई पुरुषों द्वारा अपनी पत्नी को तीन तलाक देने की कई घटनाएं सुनी होगी, लेकिन अब गुजरात के अहमदाबाद में एक महिला ने झगड़े से तंग आकर अपने शौहर को तीन तलाक दे दिया। इतना ही नहीं, महिला तीन तलाक देने के बाद अपने तीन बच्चों को साथ लेकर पीहर चल गई। अब पति इसके खिलाफ पुलिस से मदद मांगने पहुंच गया है।
पति के दुर्व्यवहार से परेशान होकर दिया तीन तलाक
नवभारत टाइम्स के अनुसार अहमदाबाद निवासी मुमताज शेख का निकाह शेरखान पठान से हुआ था। उनके तीन बच्चे भी हैं, लेकिन वह पति के दुर्व्यवहार से काफी परेशान थी। गत सप्ताह पति से हुए झगड़े के बाद मुमताज का धैर्य जवाब दे गया और उसने पति को 'तलाक, तलाक, तलाक' बोल दिया। इसके बाद वह अपने तीनों बच्चों को लेकर पीहर चली गई। रविवार को शेरखान के वेजालपुर थाने में पत्नी की शिकायत करने पर मामला प्रकाश में आया है।
मामले में पति ने पुलिस के मांगी मदद
शेरखान पठान के वेजालपुर थाने में दर्ज कराई शिकायत में कहा है कि तलाक के बाद बकरीद के दिन वो मुमताज और बच्चों से मिलने उसके घर गया था। उस दौरान मुमताज के पिता ने उस पर हमला कर दिया। पठान ने पुलिस के पास मारपीट और तीन तलाक के इस मामले को लेकर दो शिकायतें दर्ज कराई है। मुमताज का कहना है कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता था और इसी कारण उसने रिश्ता तोड़ने का फैसला किया।
महिला के पिता ने दामाद के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
शेरखान द्वारा अपने ससुर के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराने के बाद ससुर ने भी उसके खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है। शिकायत में कहा गया है कि पत्नी और बच्चों से मिलने की जिद में शेरखान ने उसे पर हमला किया था।
"पत्नी का तलाक देना इस्लाम में मान्य नहीं"
इस मामले में वेजालपुर थाने के निरीक्षक एलडी ओहदेदार का कहना है कि इस तलाक को वैध नहीं कहा सकता है, लेकिन महिला और उसका परिवार इसे तलाक जैसा ही मान रहा है। मुस्लिम मामलों के जानकार मुफ्ती असजाद कास्मी कहते हैं कि इस्लाम के हिसाब से कोई महिला अपने पति को तीन तलाक नहीं दे सकती है। हालांकि, पुलिस के पास पहुंचे इस मामले को लेकर अहमदाबाद समेत कई इलाकों में इसकी चर्चाएं हो रही हैं।