BSP प्रदेशाध्यक्ष की हत्या: मायावती ने तमिलनाडु सरकार पर लगाए आरोप, CBI जांच की मांग
बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती ने चेन्नई में हुई पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की हत्या के मामले में तमिलनाडु सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से जांच कराने की मांग की है। मायावती रविवार को अपने भतीजे और बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद के साथ के आर्मस्ट्रांग की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए चेन्नई पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया।
मायावती ने क्या लगाए आरोप?
मायावती ने कहा, "जिस तरह से आर्मस्ट्रांग की हत्या की गई है, उससे लगता है कि तमिलनाडु में कोई कानून-व्यवस्था नहीं बची है। दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। राज्य सरकार हत्या की जांच को लेकर गंभीर नहीं है, नहीं तो दोषी सलाखों के पीछे होते।" उन्होंने आगे कहा, "हम CBI जांच की मांग करते हैं। अगर राज्य सरकार मामले को CBI को नहीं भेजती है, तो इसका मतलब है कि वह भी इस हत्या में शामिल हैं।"
मायावती ने कार्यकर्ताओं को दी कानून हाथ में न लेने की नसीहत
मायावती ने कहा, "यह एक दलित नेता की हत्या का ही मामला नहीं है। इस समय पूरा दलित समुदाय खतरे में है और कई दलित नेता अपनी जान को लेकर डरे हुए हैं।" उन्होंने कहा, "आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को आगे आना चाहिए, लेकिन साथ ही कानून के दायरे में भी रहना चाहिए और दिखाना चाहिए कि कमजोर वर्ग कानून को अपने हाथ में नहीं लेता है।"
5 जुलाई को हुई थी आर्मस्ट्रांग की हत्या
5 जुलाई की शाम करीब 7 आर्मस्ट्रांग चेन्नई स्थित सेम्बियम इलाके के वेणुगोपाल मार्ग पर अपने दोस्त से बातचीत कर रहे थे। उसी दौरान 2 बाइक पर सवार 6 लोग आए और उन पर चाकू-तलवारों से हमला कर भाग गए। लोगों ने आर्मस्ट्रांग गंभीर हालत में अपोलो अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जांच में पता चला कि 6 में से 4 हमलावरों ने फूड डिलीवरी कंपनी की टीशर्ट पहन रखी थी।