तमिलनाडु BSP अध्यक्ष की चाकू-तलवारों से हत्या, 8 गिरफ्तार; पुलिस ने क्या-क्या बताया?
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 5 जुलाई की शाम बहुजन समाज पार्टी (BSP) के प्रदेश अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की हत्या कर दी गई। 3 बाइक पर सवार होकर आए हत्यारों ने आर्मस्ट्रांग पर चाकुओं और तलवारों से ताबड़तोड़ वार किए और मौके से फरार हो गए। इस मामले में चेन्नई पुलिस ने अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस ने हत्या के पीछे की वजह भी बताई है।
हत्या के पीछे राजनीतिक मकसद की संभावना बेहद कम- पुलिस
पुलिस के मुताबिक, यह हत्याकांड पुरानी रंजिश और बदले की भावना से जुड़ा लग रहा है और इसके पीछे राजनीतिक मकसद की संभावना बेहद कम है। चेन्नई ग्रेटर के पुलिस कमिश्नर संदीप राय राठौर ने कहा, "हम सभी कोणों से जांच कर रहे हैं। आर्मस्ट्रांग के पास बंदूक का लाइसेंस था। चुनाव के दौरान आचार संहिता लागू होने के बाद उन्होंने बंदूक सरेंडर कर दी थी। रिकॉर्ड देखने के बाद हमें आर्मस्ट्रांग के लिए कोई विशेष खतरा नहीं मिला है।"
गैंगस्टर अर्कोट सुरेश से हो सकता है हत्या का संबंध
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस आर्मस्ट्रॉन्ग की हत्या को गैंगस्टर अर्कोट सुरेश की हत्या से जोड़कर देख रही है। दरअसल, पिछले साल चेन्नई में आर्कोट सुरेश नामक गैंगस्टर की हत्या हुई थी। आर्मस्ट्रांग की हत्या के सिलसिले में अब तक गिरफ्तार किए गए 8 आरोपी भी या तो आर्कोट के रिश्तेदार हैं या फिर उसके गिरोह के सदस्य हैं। आर्मस्ट्रांग मामले में पुलिस ने आर्कोट के भाई पोन्नई बाला को भी हिरासत में लिया है।
फूड डिलीवरी कंपनी के टीशर्ट पहनकर आए थे आरोपी
5 जुलाई की शाम करीब 7 आर्मस्ट्रॉन्ग चेन्नई स्थित सेम्बियम इलाके के वेणुगोपाल मार्ग पर अपने दोस्त से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान 2 बाइक पर सवार 6 लोग आए और उन पर चाकू-तलवारों से हमला कर दिया और भाग गए। गंभीर हालत में आर्मस्ट्रांग को लोग अपोलो अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जांच में पता चला कि 6 में से 4 हमलावरों ने फूड डिलीवरी कंपनी की टीशर्ट पहन रखी थी।
हत्या पर हो रही है खूब राजनीति
मामले पर राहुल गांधी ने लिखा, 'BSP के तमिलनाडु प्रमुख थिरु आर्मस्ट्रांग की क्रूर हत्या से मुझे गहरा सदमा लगा। उनके परिवार, दोस्तों और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।' मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने लिखा, BSP के प्रदेश अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की हत्या स्तब्ध करने वाली और दुखद है। पुलिस ने हत्या में शामिल लोगों को रातोंरात गिरफ्तार कर लिया है।' BSP प्रमुख मायावती ने भी हत्या पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।