मुंबई: लिव-इन पार्टनर की हत्या कर शव कुकर में उबालने के मामले में आरोपपत्र दायर
मुंबई में ठाणे के मीरा रोड स्थित किराये के अपार्टमेंट में लिव-इन पार्टनर की हत्या कर उसके शव के टुकड़े करने और उन्हें कुकर में उबालने के मामले में पुलिस ने आरोपपत्र दायर कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वसई विहार पुलिस ने 5 सितंबर को ठाणे की जिला कोर्ट में आरोपपत्र दाखिल किया। आरोपी मनोज साने (56) के वकील अतुल सरोज ने बताया कि अब कोर्ट मामले में सुनवाई शुरू करेगा।
क्या है मामला?
यह घटना जून महीने के पहले सप्ताह की है। उस समय पड़ोसियों ने साने के फ्लैट से दुर्गंध आने के बाद पुलिस को सूचना दी थी। इसी अपार्टमेंट में साने अपनी 34 वर्षीय लिव-इन पार्टनर सरस्वती वैद्य के साथ रह रहा था। शिकायत के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दरवाजा तोड़ फ्लैट में दाखिल हुई। उसे फ्लैट के अंदर महिला के शव के टुकड़े पड़े मिले और कुछ टुकड़े कुकर में उबल रहे थे।
पुलिस की प्राथमिकी में हत्या का जिक्र
पुलिस की प्राथमिकी में बताया गया कि आरोपी ने 4 जून को सरस्वती वैद्य की हत्या की थी और शव को छिपाने के लिए उसके कई टुकड़े किए और प्रेशर कुकर में उबाला। पुलिस हिरासत के दौरान आरोपी साने ने बताया कि जहर खाने से सरस्वती की मौत हुई थी, जिससे वह डर गया और शव को छिपाने के लिए यह कांड किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या और सबूत नष्ट करने का मामला दर्ज किया था।