विमानों में बम होने की अफवाह फैलाने के मामले में मुंबई से नाबालिग गिरफ्तार- रिपोर्ट्स
विमानों में बम होने की धमकियां मिलने के मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है, जो अपने दोस्त के नाम से सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाकर विमानों में बम होने की अफवाहें फैला रहा था। बताया जा रहा है कि नाबालिग अपने दोस्त को फंसाना चाहता था, इसलिए उसने ये कदम उठाया था। नाबालिग ने 4 विमानों में बम होने की अफवाह फैलाई थी।
नाबालिग ने क्यों उठाया कदम?
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, नाबालिग आरोपी का अपने दोस्त के साथ पैसों को लेकर कुछ विवाद था। इसका बदला लेने के लिए नाबालिग ने दोस्त के नाम से 'एक्स' पर अकाउंट बनाया और 4 विमानों के बारे में धमकी भरी पोस्ट शेयर की। नाबालिग ने जिन विमानों को धमकी दी थी, उनमें से 3 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें थीं। इस वजह से 4 में से 2 उड़ानों में देरी हुई, जबकि एक को रद्द करना पड़ा।
72 घंटे में 14 विमानों को मिली धमकी
आज (16 अक्टूबर) को 4 और विमानों में बम होने की धमकी मिली है। इसकी वजह से इंडिगो की मुंबई-दिल्ली फ्लाइट की उड़ान भरने के बाद दोबारा दिल्ली में लैंडिंग करवानी पड़ी। वहीं, अकासा एयरलाइंस की दिल्ली-बेंगलुरु फ्लाइट को अहमदाबाद भेजा गया है। स्पाइसजेट के 2 विमानों को भी धमकी मिली है। बीते 72 घंटे में 14 विमानों को बम की धमकी मिल चुकी है। हालांकि, अभी तक ये सारी धमकियां महज अफवाह ही साबित हुई है।