वर्ली BMW हादसे में हुए कई नए खुलासे, आरोपी मिहिर शाह ने कही ये बातें
क्या है खबर?
मुंबई के वर्ली में BMW कार से मछुआरा दंपति को टक्कर मारने के मामले में गिरफ्तार शिवसेना (शिंदे गुट) नेता के आरोपी बेटे मिहिर शाह को लेकर बड़ी जानकारियां सामने आई हैं।
पुलिस ने कहा कि घटना वाली रात मिहिर ने 2 अलग-अलग जगहों पर अत्यधिक मात्रा में शराब पी थी। इसके अलावा पुलिस पूछताछ में मिहिर ने गुनाह कबूल करते हुए कहा कि उससे बहुत बड़ी गलती हो गई है।
बयान
मिहिर बोला- करियर खत्म हो गया
सूत्रों के अनुसार आरोपी मिहिर ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि इस घटना के बाद उसका करियर खत्म हो गया है। मिहिर ने पुलिस से कहा, "मैंने एक बड़ी गलती की है, मेरा करियर खत्म हो गया है।"
पुलिस ड्राइवर राजर्षि बिदावत और मिहिर को घटनास्थल पर ले गई थी। हालांकि, पुलिस का कहना है कि उन्हें दोनों के बयानों पर भरोसा नहीं है और अभी इनकी पुष्टि की जा रही है।
शराब
मिहिर ने बार से निकलने के बाद फिर पी शराब
मुंबई पुलिस को जांच में पता चला है कि आरोपी मिहिर ने जुहू बार 12 पैग व्हिस्की पी थी। इसके बाद रीवली से मलाड के बीच में भी एक और जगह शराब पी थी।
इसके बाद ड्राइवर से बोरीवली से मरीन ड्राइव तक कार चलाई। यहां पहुंचने के बाद मिहिर ने ड्राइवर से कार की चाबी जबरन छीन ली और गिरगांव चौपाटी के पास कार चलाने लगा तभी हादसा हो गया।
उम्र
पब प्रबंधन बोला- मिहिर ने 27 साल उम्र बताई
NDTV के मुताबिक, मिहिर ने पब में कथित तौर पर एक पहचान पत्र का इस्तेमाल किया था, जिसमें उसकी उम्र 27 साल थी। आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, मिहिर की उम्र 23 साल है, जबकि शराब पीने की न्यूनतम कानूनी उम्र 25 साल है।
NDTV ने अज्ञात स्रोतों का हवाला देते हुए बताया कि पब के प्रबंधन ने आरोप लगाया कि मिहिर ने उन्हें 27 साल उम्र वाला पहचान पत्र दिखाया, जिसके बाद ही उसे अंदर जाने दिया गया।
फोन
मिहिर ने गर्लफ्रेंड को 40 बार किया फोन
घटना के बाद मिहिर ने 40 बार अपनी गर्लफ्रेंड को फोन किया था। इसके बाद मिहिर की गर्लफ्रेंड ने उसकी बहन को फोन किया। बहन ने मिहिर को गोरेगांव से कार में बैठाया और बोरीवली स्थित अपने घर ले आई।
घर पहुंचने के बाद मिहिर परिवार के 3 सदस्यों और उसके एक दोस्त अवदीप के साथ 2 गाड़ियों में सवार होकर ठाणे स्थित एक रिजॉर्ट पहुंचा। 2 घंटे यहां रुकने के बाद सभी मुरबाड स्थित दूसरे रिजॉर्ट में रुके।
मामला
क्या है मामला?
दरअसल, 7 जुलाई की सुबह कोलीवाडा निवासी प्रदीप नखवा और उनकी पत्नी कावेरी स्कूटी पर सवार होकर ससून डॉक में मछली खरीदने गए थे।
वापसी मे मिहिर ने तेज रफ्तार BMW कार से उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी थी, जिससे प्रदीप उछलकर दूर गिर गए और कावेरी स्कूटी में फंसकर कार से साथ करीब 100 मीटर तक घिसटती चली गई।
घटना के बाद से मिहिर फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने 72 घंटे बाद गिरफ्तार किया है।