पंजाब के मोहाली में 3 मंजिला इमारत गिरी, करीब 15 लोगों के दबने की आशंका
पंजाब के मोहाली में बड़ा हादसा हो गया है। यहां के सोहाना में एक 3 मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई है। मलबे में कम से कम 15 लोगों के दबे होने की आशंका है। घटना की जानकारी मिलते ही राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीम और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल इमारत के गिरने का कारण और हताहतों की संख्या का पता नहीं चल पाया है।
पास की इमारत में चल रहा था निर्माण कार्य
बताया जा रहा है कि गिरने वाली इमारत से लगी हुई एक दूसरी इमारत में निर्माण कार्य चल रहा था। इस वजह से कुछ खुदाई की गई, जिसके चलते इमारत की नींव हिल गई और पूरी इमारत भरभराकर गिर गई। गिरी इमारत में जिम भी संचालित किया जा रहा था। आशंका है कि हादसे के वक्त जिम में करीब 15 लोग थे, जो मलबे में दब गए हैं। अभी लोगों की स्पष्ट संख्या सामने नहीं आई है।
अधिकारियों ने क्या कहा?
मोहाली के डिप्टी कमिश्नर कार्यालय ने कहा, 'बचाव अभियान जोरों से चल रहा है, जिसकी निगरानी DC और SSP कर रहे हैं। जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से NDRF टीम की मांग भेज दी है। कीमती जान बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।' घटना की सूचना मिलते ही मोहाली के विधायक कुलवंत सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि अभी राहत व बचाव का कार्य चल रहा है और NDRF टीमों को बुलाया गया है।