Page Loader
मध्य प्रदेश पुलिस ने मंत्री विजय शाह के बयान की जांच के लिए SIT गठित की
मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह के बयान की जांच के लिए SIT गठित

मध्य प्रदेश पुलिस ने मंत्री विजय शाह के बयान की जांच के लिए SIT गठित की

लेखन गजेंद्र
May 20, 2025
09:29 am

क्या है खबर?

सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन करते हुए मध्य प्रदेश पुलिस ने कैबिनेट मंत्री कुंवर विजय शाह के बयान की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन कर दिया है। सोमवार देर रात गठित की गई 3 सदस्यीय SIT में पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा, उप महानिरीक्षक कल्याण चक्रवर्ती और पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह शामिल हैं। मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) कैलाश मकवाना ने कोर्ट का आदेश मिलते ही टीम गठित करने का आदेश जारी किया था।

जांच

जल्द जांच शुरू कर रिपोर्ट देगी टीम

SIT में शामिल तीनों अधिकारी IPS हैं। उन्होंने कोर्ट के निर्देश के अनुसार, मामले की गहन जांच कर तथ्यों को सामने लाने की जिम्मेदारी दी गई है। टीम जल्द ही जांच शुरू कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी, जिसे सुप्रीम कोर्ट में पेश किया जाएगा। वरिष्ठ IPS अधिकारी प्रमोद वर्मा वर्तमान में सागर रेंज के महानिरीक्षक (IG) के पद पर, कल्याण चक्रवर्ती उप महानिरीक्षक (DIG) SAF, भोपाल और वाहिनी सिंह पुलिस अधीक्षक (SP) डिंडोरी के पद पर तैनात हैं।

ट्विटर पोस्ट

देर रात आदेश जारी

फटकार

सुप्रीम कोर्ट ने लगाई थी फटकार

कर्नल सोफिया कुरैशी को 'आतंकवादियों की बहन' कहने के मामले में कुंवर विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाई थी। कोर्ट ने कहा था कि यह टिप्पणी बिना सोचे-समझे की गई है, जो पूरी तरह अनुचित हैं। उन्होंने शाह के माफी मांगने की बात पर कहा कि माफी मांगना "मगरमच्छ के आंसू" के समान है। शाह के खिलाफ मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने FIR दर्ज करने का आदेश दिया था, जिसके खिलाफ वे सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे।

बयान

कर्नल सोफिया को क्या बोले थे शाह?

जनजातीय मंत्री शाह ने 12 मई को इंदौर में एक कार्यक्रम में 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र करते हुए कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर कहा था, "जिन्होंने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे, वही कटे-पिटे लोगों को, हमने उन्हीं की बहन भेजकर ऐसी की तैसी कराई। उन्होंने कपड़े उतारकर हमारे हिंदुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी की तैसी करने उतारा। मोदी जी कपड़े उतार नहीं सकते थे, इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा था।"