Page Loader
मध्य प्रदेश: गुना में हनुमान जयंती के जुलूस पर पथराव के बाद बजरंग दल का प्रदर्शन
मध्य प्रदेश के गुना में हनुमान जयंती के जुलूस पर पथराव के बाद बवाल

मध्य प्रदेश: गुना में हनुमान जयंती के जुलूस पर पथराव के बाद बजरंग दल का प्रदर्शन

लेखन गजेंद्र
Apr 14, 2025
02:27 pm

क्या है खबर?

मध्य प्रदेश के गुना में शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर धार्मिक जुलूस पर हुई पत्थरबाजी की घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण है। सोमवार को हनुमान चौराहे पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने जमा होकर पत्थरबाजों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की है। इस दौरान तनावपूर्ण स्थिति देखते हुए पुलिस ने उनको लाठीचार्ज कर खदेड़ा। लोगों ने पुलिस पर पथराव किया है।

ट्विटर पोस्ट

इलाके में प्रदर्शन करते हिंदूवादी संगठन के सदस्य

हिंसा

क्या है जुलूस पर पथराव का मामला?

हनुमान जयंती के दिन 12 अप्रैल को गुना के शिवाजी नगर माता मंदिर से एक जुलूस निकल रहा था, जिसमें डीजे लगा था और लोग नाच रहे थे। जुलूस जब शाम को कर्नलगंज इलाके में पहुंचा तो मस्जिद के सामने रोक दिया गया। यहां एक पार्षद की किसी व्यक्ति से कहासुनी हो गई। तभी पथराव की घटना शुरू हुई और महौल तनावपूर्ण हो गया। इलाके में सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौके पर हैं।