Page Loader
केरल: "अल्लाह को खुश" करने के लिए मां ने दी छह वर्षीय बेटे की कुर्बानी

केरल: "अल्लाह को खुश" करने के लिए मां ने दी छह वर्षीय बेटे की कुर्बानी

Feb 08, 2021
02:38 pm

क्या है खबर?

देशभर में अंधविश्वास की जड़ें अभी भी कितनी गहरी हैं, इसका एक नमूना केरल के पालक्काड जिले में सामने आया है। यहां एक मां ने अल्लाह को खुश करने के लिए अपने ही बेटे की कुर्बानी दे डाली और उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। यही नहीं, उसने खुद पुलिस को फोन कर अपना गुनाह कबूला और पुलिस के आने तक गेट पर ही खड़ी रही। घटना के समय उसका पति और दो बच्चे बेखबर दूसरे कमरे में सोते रहे।

मामला

7 फरवरी सुबह करीब 3-4 बजे की है घटना

FIR के अनुसार, तीन बच्चों की मां 31 वर्षीय शाहिदा ने 6-7 फरवरी की रात अपने एक बेटे की हत्या करने के बाद सुबह करीब 3-4 बजे पुलिस स्टेशन फोन किया और अपने गुनाह के बारे में बताया। उसने पुलिस से कहा कि उसने अल्लाह को कुर्बानी देने के लिए अपने 6 वर्षीय बेटे आमिल को मार दिया है। घटना की सूचना मिलने पर जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो उन्हें शाहिदा गेट पर इंतजार करते हुए मिली।

घटनास्थल

खून से लथपथ मिला आमिल का शव, बंधे हुए थे पैर

जब पुलिसकर्मी घर के अंदर दाखिल हुए तो उन्हें बाथरूम में खून से लथपथ आमिल का शव मिला। बच्चे के पैर बंधे हुए थे और गला रेत कर उसकी हत्या की गई थी। शाहिदा के हाथ पर भी चोट आई है। पुलिस के अनुसार, वारदात के समय शाहिदा का पति और उसके दो अन्य बच्चे घर में ही थे, लेकिन वे घटना से बेखबर पास के ही एक कमरे में सोते रहे।

जानकारी

गर्भवती है मदरसे में पढ़ाने वाली शाहिदा

पुलिस ने बताया कि शाहिदा पास के ही एक मदरसे में शिक्षक है और तीन महीने की गर्भवती है। उसका पति सुलैमान पहले खाड़ी देशों में काम करता था, लेकिन लॉकडाउन के दौरान वहां से लौट आया और तब से पालक्काड में ही टैक्सी चलाने का काम कर रहा है। पुलिस के अनुसार, शाहिदा पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 (हत्या) लगाई गई है और जांच के बाद अन्य धाराएं जोड़ी जाएंगी।

बयान

विस्तृत जांच के बाद होगी हत्या के कारणों की पुष्टि- पुलिस अधीक्षक

पालक्काड के पुलिस अधीक्षक आर विश्वनाथ ने मामले पर कहा, "FIR में वही लिखा गया है जो मां ने कहा। 'अल्लाह को कुर्बानी' असल कारण है या नहीं, इसका विस्तृत जांच के बाद ही पता चलेगा।" पुलिस मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी जांच कर रही है।

अन्य मामला

आंध्र प्रदेश में भी आया था अंधविश्वास का हैरतअंगेज मामला

गौरतलब है कि पिछले महीने आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में भी अंधविश्वास का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया था। यहां एक शिक्षक दंपत्ति ने अपने पास मृत व्यक्ति को फिर से जिंदा करने की शक्तियां होने के अंधविश्वास की गिरफ्त में आकर अपनी दो बेटियों की डंबल से पीटकर हत्या कर दी थी। आरोपी मां यह भी मानती थी कि कोरोना वायरस चीन से नहीं आया, बल्कि भगवान शिव से पैदा हुआ है और वह शिव है।