CBI द्वारा जांचे गए 6,900 से अधिक भ्रष्टाचार के मामले कोर्ट में लंबित, रिपोर्ट में खुलासा
केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) की वार्षिक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा जांचे गए 6,900 से अधिक भ्रष्टाचार के मामले कई कोर्ट में लंबित है। इनमें करीब 361 ऐसे मामले हैं, जो निस्तारण के लिए पिछले 20 साल से अधिक समय से इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा 658 भ्रष्टाचार से जुड़े मामले CBI जांच के लिए लंबित है, जिनमें से 48 मामलों को 5 साल से अधिक समय हो गया है।
12,000 से अधिक अपील हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में लंबित
भ्रष्टाचार विरोधी निगरानी संस्था ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 31 दिसंबर, 2023 तक कोर्ट में विचाराधीन कुल 6,903 मामलों में 1,379 मामले 3 साल से कम समय से लंबित हैं। इसके अलावा 2,188 मामले 5 साल से अधिक 10 साल तक के लिए लंबित हैं। 31 दिसंबर तक 6,903 मामलों में 2,461 मामले 10 साल से लंबित थे। रिपोर्ट के मुताबिक, CBI और आरोपियों की दायर 12,773 अपील हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।
CBI पर बढ़ता जांच का बोझ
CBI पर पहले से जांच का काफी बोझ है, उसके बाद भी उसे लगातार नए मामले सौंपे जा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, CBI के पास कुल 658 मामले जांच के लिए लंबित हैं, इनमें 48 मामले 5 साल से अधिक और 74 मामले 3 साल से अधिक समय से लंबित हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि CBI से अपेक्षा की जाती है कि वह मामला दर्ज होने के एक साल के भीतर जांच पूरी कर आरोपपत्र दाखिल करे।