गुरुग्राम: गैंगस्टर संदीप गाडौली की पूर्व गर्लफ्रेंड की हत्या से सनसनी, लाश लेकर फरार हुए आरोपी
हरियाणा के गुरुग्राम में गैंगस्टर संदीप गाडौली की गर्लफ्रेंड की हत्या का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान मॉडल दिव्या पाहुजा के रूप में हुई है, जिसकी गुरुग्राम के होटल सिटी प्वाइंट में हत्या कर दी गई। आरोपी मृतका के शव को लग्जरी कार में लेकर फरार हो गए और अभी तक इसे बरामद नहीं किया जा सका है। मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दिव्या गैंगस्टर गाडौली एनकाउंटर केस में मुख्य आरोपी थीं।
होटल मालिक ने वारदात को दिया अंजाम
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, होटल मालिक अभिजीत ने होटल बुलाकर दिव्या की हत्या की। इसके बाद उसने लाश को ठिकाने लगाने के लिए अपने साथियों को 10 लाख रुपये दिए। हत्या के बाद अभिजीत के 2 साथी होटल पहुंचे और शव को BMW कार की डिग्गी में डालकर फरार हो गए। पूरी घटना CCTV कैमरों में कैद हो गई है, जिसमें आरोपी चादर में लपटी लाश को घसीटते हुए नजर आ रहे हैं।
पुलिस ने होटल मालिक को किया गिरफ्तार
मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी और होटल मालिक अभिजीत को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, शव को कार में ले जाने वाले 2 युवक अभी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं। दावा किया जा रहा है कि BMW कार पंजाब की ओर गई है। गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच शव और बाकी आरोपियों की तलाश में पंजाब और अन्य इलाकों में छापेमारी कर रही है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है।
परिजनों का दावा- हत्या में गाडौली के भाई-बहन का हाथ
दिव्या के परिजनों ने हत्या के पीछे गाडौली की बहन सुदेश कटारिया और भाई ब्रह्मप्रकाश का हाथ होने की आशंका जताई है। परिजनों ने सुदेश और ब्रह्मप्रकाश के खिलाफ हत्या की साजिश की शिकायत भी दर्ज कराई है। दिव्या के भाई ने पुलिस से कहा कि उसकी बहन गाडौली एनकाउंटर मामले में मुख्य आरोपी थीं, इसलिए गैंगस्टर के भाई ने साजिश रचकर हत्या कराई है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
क्या है गाडौली के एनकाउंटर का मामला?
गाडौली फरवरी, 2016 में मुंबई में कथित पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था। पुलिस ने कहा था कि गाडौली ने उन पर फायरिंग की, जबकि CCTV फुटेज में सामने आया था कि गाडौली निहत्था था। इसके बाद दिव्या, उसकी मां और 5 पुलिसकर्मियों पर हत्या को आरोपों में FIR हुई थी। दिव्या पर आरोप था कि उसने गाडौली की लोकेशन पुलिस को बताई थी। करीब 7 साल जेल में रहने के बाद पिछले साल ही दिव्या को जमानत मिली थी।