'नाबालिग' पहलवान के पिता ने दिए अलग-अलग बयान, उम्र और यौन शोषण के आरोपों पर संशय
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाने वाली नाबालिग पहलवान के पिता के 2 अलग-अलग बयान सामने आए हैं। एक बयान में उन्होंने कहा कि उनकी बच्ची के साथ यौन शोषण नहीं हुआ था, वहीं दूसरे बयान में कहा कि यौन शोषण का आरोप बना हुआ है, लेकिन उनकी बेटी घटना के समय नाबालिग नहीं थी। पिता और नाबालिग ने 5 जून को मजिस्ट्रेट के सामने नया बयान दर्ज कराया था।
पहले बयान में पिता ने क्या कहा?
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नाबालिग महिला पहलवान के पिता ने उससे कहा कि उन्होंने और उनकी बेटी ने बृजभूषण के खिलाफ 'कुछ गलत आरोप' लगाए थे। उन्होंने कहा कि WFI अध्यक्ष ने उनकी बेटी का यौन शोषण नहीं किया, बल्कि उनका 'रुख उनकी बेटी के खिलाफ' था। उन्होंने कहा कि बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण का आरोप उन्होंने गुस्से में लगाया था क्योंकि उनकी बेटी पिछले साल एशियन चैंपियनशिप के ट्रायल का मैच हार गई थी।
पिता बोले- कुछ आरोप सही थे, कुछ गलत
पहलवान के पिता ने कहा कि उन्होंने पहले की गई शिकायत वापस नहीं ली है, बल्कि नया बयान दर्ज कराया है। उन्होंने कहा, "मैच ड्यूटी के दिन पूरा स्टाफ दिल्ली का था और मेरी बेटी का जिस पहलवान से मुकाबला था, वो भी दिल्ली की थी, जो गैरकानूनी है। मैंने अपना बयान बदला है। कुछ आरोप सही हैं, कुछ गलत हैं। बिना किसी व्यक्ति के दबाव में मैंने अपना बयान फिर से दर्ज कराया है।"
दूसरे बयान में पिता ने क्या कहा?
नाबालिग पहलवान के पिता ने NDTV को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि घटना के वक्त उनकी बेटी नाबालिग नहीं थी, लेकि यौन शोषण का आरोप बरकरार है। उन्होंने कहा, "बेटी ने अपने बयान में उम्र से संबंधित बात को बदल दिया है। हालांकि, यौन उत्पीड़न के आरोप पहले की तरह बने हुए हैं।" अगर पहलवान नाबालिग नहीं निकलती तो बृजभूषण के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत लगे आरोप रद्द हो सकते हैं।
नाबालिग पहलवान ने बृजभूषण पर लगाए थे ये आरोप
FIR के मुताबिक, नाबालिग पहलवान ने बृजभूषण पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उसे तस्वीर लेने के बहाने कसकर पकड़ लिया और अपने पास खींचा, फिर कंधे को जोर से दबाया और अनुचित तरीके से यहां-वहां छुआ। इसके बाद नाबालिग ने बृजभूषण से कहा कि वो पहले ही बता चुकी है कि किसी भी तरह के शारीरिक संबंध बनाने में उसे कोई दिलचस्पी नहीं है, इसलिए उन्हें उसका पीछा करना बंद कर देना चाहिए।
15 जून तक आंदोलन स्थगित कर चुके हैं पहलवान
बता दें कि खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से कल पहलवानों ने मुलाकात की थी। इसमें पहलवानों की ओर से 5 मांगें रखी गई थीं, जिनमें से अधिकांश पर ठाकुर और पहलवानों के बीच सहमति बन गई है। इसके बाद पहलवानों ने कहा कि सरकार की ओर से उन्हें आश्वासन मिला है कि बृजभूषण के खिलाफ जांच 15 जून तक पूरी हो जाएगी और तब तक के लिए आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है।
क्या है पहलवानों के प्रदर्शन का मामला?
एक नाबालिग पहलवान समेत 7 महिला पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। इसे लेकर पहलवानों ने जनवरी में भी प्रदर्शन किया था। तब जांच के लिए एक समिति गठित की गई थी। इस जांच में लेटलतीफी के चलते अप्रैल में पहलवान फिर से धरने पर बैठ गए थे। सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण पर 2 FIR दर्ज की हैं। विशेष जांच दल (SIT) मामले की जांच कर रहा है।