मुजफ्फरनगर: नाबालिग बच्चों के यौन शोषण का आरोपी आश्रम संचालक बाबा और उसका शिष्य गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने एक आश्रम के संचालक और उसके शिष्य को गिरफ्तार किया है। इन पर पूर्वोत्तर के नाबालिग बच्चों का यौन शोषण करने का आरोप है। पुलिस ने बताया कि गौड़ीय मठ के प्रमुख भक्ति भूषण गोविंद महाराज न सिर्फ बच्चों का यौन शोषण करते थे बल्कि उन्हें पीटते भी थे। पुलिस ने भक्ति भूषण के साथ-साथ उनके शिष्य अखिलेश दास को भी गिरफ्तार किया है। आइये, पूरी खबर जानते हैं।
बच्चों की मेडिकल रिपोर्ट में हुई यौन शोषण की पुष्टि
मुजफ्फरनगर के भोपा पुलिस थाने के इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने द प्रिंट को बताया कि भक्ति भूषण और उनके अनुयायी ने 10 बच्चों को पढ़ाने के नाम पर आश्रम में रखा था। उन्होंने कहा, "ये सभी बच्चे पूर्वोत्तर राज्यों खासकर मिजोरम और त्रिपुरा के रहने वाले हैं। मुख्य आरोपी भक्ति भूषण ने इनमें से चार बच्चों का यौन शोषण किया है। मेडिकल रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हो चुकी है। बच्चों ने पिटाई की भी शिकायत की है।"
9-12 साल की उम्र के बच्चों के साथ हुआ यौन शोषण
कुमार ने बताया कि सभी बच्चों को आश्रम से छुड़वा लिया गया है। जिन बच्चों का यौन शोषण हुआ है, उनकी उम्र 9 से 12 साल है। बाकी छह में पांच की उम्र 10 से 15 साल और एक की उम्र 18 साल है।
पुलिस ने सील किया आश्रम
पुलिस के मुताबिक, भक्ति भूषण के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 377 (अप्राकृतिक यौन गतिविधियां), धारा 323 (जानबूझकर किसी को परेशान करना और चोट पहुंचाना) और धारा 504 (किसी को अपमानित करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा उसके खिलाफ POCSO एक्ट भी लगाया गया है। भक्ति भूषण का आश्रम 2008 से चल रहा है। यहां दो क्लासरूम और बच्चों के रहने के लिए एक हॉल बना है, जिसे अब सील कर दिया गया है।
चाइल्ड हेल्पलाइन पर कॉल से हुआ मामले का खुलासा
शुक्रवार को चाइल्ड हेल्पलाइन पर शिकायत मिली थी कि आश्रम में पढ़ाई के नाम पर बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया। शिकायत मिलने पर बाल कल्याण समिति और जिला बाल संरक्षण इकाई की टीम आश्रम पहुंची और बच्चों से बातचीत की। बच्चों ने बताया कि उन्हें शिक्षा देने के नाम पर बुलाया गया था, लेकिन यहां उनसे बर्तन साफ करने, गोबर उठाने, झाडू़ लगाने के काम कराए जाते हैं।
बच्चों ने अपने बयानों में कही ये बातें
सात बच्चों ने टीम को यह बयान दिए कि गौड़ीय मठ के महाराज भक्ति भूषण गोविंद महाराज अपने साथ शराब पिलाते हैं, अश्लील वीडियो दिखाते हैं और उनका यौन शोषण करते हैं। बच्चों ने कहा कि बात नहीं मानने पर भक्ति भूषण रोटी नहीं देते, भूखा रखते हैं। उनकी बेरहमी से पिटाई भी की जाती है। चार बच्चों ने टीम को अपने शरीर पर चोटों के निशान दिखाए। फिलहाल सभी बच्चों को आश्रम से छुड़वा लिया गया है।