मणिपुर: उपद्रवियों का सुरक्षाबलों पर बड़ा हमला, 4 पुलिस कमांडो और 3 जवान घायल
क्या है खबर?
मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है और मंगलवार सुबह उपद्रवियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया। यहां उपद्रवियों की फायरिंग में 4 पुलिस कमांडो और 3 जवान घायल हो गए हैं।
इससे पहले सोमवार को नए साल के दिन मणिपुर में 4 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई और कई अन्य घायल हो गए।
इस घटना के बाद राज्य के 5 घाटी जिलों में फिर से कर्फ्यू लगा दिया गया है।
रिपोर्ट
मोरेह शहर में उपद्रवियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई गोलीबारी
अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, मणिपुर के सीमावर्ती शहर मोरेह में सुबह करीब 8:20 बजे सुरक्षाबलों और उपद्रवियों के बीच गोलीबारी हुई। इस दौरान इलाके में कई धमाकों की आवाज भी सुनाई दी।
गोलीबारी में पुलिस कमांडो और सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान घायल हुए हैं। इन्हें मोरेह स्थित असम राइफल्स के अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद इंफाल ले जाया जा रहा है।
चिकित्सों ने घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर बताई है।
वीडियो
उपद्रवियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ का वीडियो
इस बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उपद्रवियों के हमले का एक वीडियो भी सामने आया है।
इस वीडियो में फायरिंग होती हुई दिख रही है। ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को टैग किया गया है।
इसमें यूजर ने राज्य में जारी हिंसा को म्यांमार हिंसा का प्रभाव बताते हुए इससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा बताया गया है और भारत सरकार से कार्रवाई का अनुरोध किया है।
ट्विटर पोस्ट
उपद्रवियों के हमले का ताजा वीडियो
🚨 #Manipur: #BSFUnderKukiAttack #ManipurPolice under attack by #kukiNarcoTerrorists 🚨
— Pukning (@PukningWarol) January 2, 2024
India’s silent and ignorant treatment by @AmitShah @rajnathsingh @narendramodi @JPNadda on the serious national security threat and spillover of #Myanmar violence, is concerning.
Recovering… pic.twitter.com/wFWokMkAuz
मणिपुर
थौबल जिले में मारे गए 4 लोगों की हुई शिनाख्त
सोमवार को मणिपुर के थौबल जिले में स्वचालित हथियारों से लैस समूह के एक हमले में 4 नागरिकों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए।
मणिपुर पुलिस ने हमले में मारे गए लोगों की शिनाख्त मोहम्मद दौलत (30 वर्षीय), एम सिराजुद्दीन (50 वर्षीय), मोहम्मद आजाद खान (40 वर्षीय) और मोहम्मद हुसैन (22 वर्षीय) के रूप में की है।
प्रशासन का दावा है कि हिंसा पर काबू पा लिया गया है।
हमला
इससे पहले उपद्रवियों ने पुलिस कमांडो कॉम्प्लेक्स पर किया था हमला
इससे पहले 30 दिसंबर रात करीब 11:30 बजे भी मणिपुर के सीमावर्ती शहर मोरेह में संदिग्ध विद्रोहियों और पुलिस कमांडो के बीच गोलीबारी में 4 सुरक्षाबल घायल हो गए थे।
इन विद्रोहियों ने कमांडो कॉम्प्लेक्स पर हमले के लिए RPG (रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड) का इस्तेमाल किया था। इसके बाद विद्रोहियों और सुरक्षाबलों की क्रॉस फायरिंग में कुछ नागरिक घायल हो गए थे।
सभी घायलों का इलाज सुरक्षाबलों द्वारा ही किया गया था।
अपील
मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने शांति बनाए रखने की अपील की
मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने हिंसा को लेकर एक वीडियो संदेश जारी करते हुए सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
उन्होंने कहा, "मुझे निर्दोष लोगों की हत्या पर दुख है। अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें लगी हैं। मैं हाथ जोड़कर लोगों से अपील करता हूं कि वे दोषियों को पकड़ने में सरकार की मदद करें। मैं वादा करता हूं कि सरकार कानून के तहत न्याय देने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी।"