मार्क जुकरबर्ग के चुनाव वाले बयान पर मेटा ने भारत से माफी मांगी
क्या है खबर?
फेसबुक की मूल कंपनी मेटा ने अपने मालिक मार्क जुकरबर्ग के बयान पर भारत से माफी मांगी है।
मेटा इंडिया की ओर से एक बयान में जुकरबर्ग के बयान को 'अनजाने में हुई गलती' बताकर माफी मांगी गई है।
जुकरबर्ग ने कहा था कि कोविड काल के बाद दुनियाभर की सरकारों से लोगों का भरोसा हिल गया और इसलिए उनकी हार हुई। इसी बयान में जुकरबर्ग ने भारत का भी नाम लिया था।
कंपनी का बयान
मेटा ने क्या कहा?
मेटा इंडिया के उपाध्यक्ष शिवनाथ ठुकराल ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मार्क जुकरबर्ग का यह अवलोकन कि 2024 के चुनावों में कई मौजूदा पार्टियां फिर से नहीं चुनी गईं, कई देशों के लिए सही है, लेकिन भारत के लिए नहीं। हम इस अनजाने में हुई गलती के लिए माफी चाहते हैं। भारत मेटा के लिए एक अविश्वसनीय रूप से महत्वपूर्ण देश है और हम इसके अभिनव भविष्य के केंद्र में होने की आशा करते हैं।'
बयान
जुकरबर्ग ने क्या कहा था?
जुकरबर्ग ने एक पॉडकास्ट में कहा था कि कोविड काल के बाद कई देशों में चुनाव हुए और भारत समेत कई देशों की सरकारें गिर गईं।
उन्होंने कहा था कि कोविड के बाद भारत समेत लगभग सभी देशों में सत्ता परिवर्तन हुए हैं, जो सरकारों के प्रति लोगों में विश्वास की कमी को दर्शाता है।
भारत ने इस बयान पर आपत्ति जताई थी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि जुकरबर्ग की ओर से गलत सूचना निराशाजनक है।