Page Loader
सरकार पर मार्क जुकरबर्ग के बयान से विवाद, मेटा को समन भेजेगी संसदीय समिति
मेटा को समन भेजने की तैयारी में संसदीय समिति

सरकार पर मार्क जुकरबर्ग के बयान से विवाद, मेटा को समन भेजेगी संसदीय समिति

Jan 14, 2025
04:02 pm

क्या है खबर?

मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग के एक गलत बयान को लेकर भारत की संसदीय समिति मेटा को समन भेजने की तैयारी कर रही है। जुकरबर्ग ने कहा था कि भारत की मौजूदा सरकार कोविड-19 महामारी के कारण 2024 का चुनाव हार गई। मामले पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, "मेरी समिति इस गलत जानकारी के लिए मेटा को बुलाएगी। किसी भी लोकतांत्रिक देश में गलत जानकारी देश की छवि को खराब करती है।"

प्रतिक्रिया

अश्विनी वैष्णव ने जुकरबर्ग के बयान पर दी प्रतिक्रिया

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जुकरबर्ग के बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "खुद जुकरबर्ग की ओर से गलत सूचना देखना निराशाजनक है।" वैष्णव ने भारत की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, "80 करोड़ लोगों को मुफ्त भोजन, 2.2 अरब मुफ्त टीके और दुनियाभर में सहायता से भारत ने कोविड के दौरान मजबूती दिखाई।" उन्होंने इसे पीएम मोदी की तीसरी बार की निर्णायक जीत और जनता के भरोसे का प्रमाण बताया।

बयान

निशिकांत दुबे ने क्या कहा?

संसदीय समिति के अध्यक्ष दुबे ने कहा कि मेटा को भारतीय संसद और जनता से माफी मांगनी होगी। उन्होंने जुकरबर्ग के बयान को पूरी तरह गलत बताया है। दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में इस प्रकार की गलत जानकारी अस्वीकार्य है। मेटा को इस गलती के लिए जिम्मेदारी लेनी होगी।' उन्होंने कहा कि समिति इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें पोस्ट