मणिपुर: मार्शल आर्ट फाइटर की रोते हुए प्रधानमंत्री मोदी से अपील, कहा- राज्य में शांति लाइए
मणिपुर में जातीय हिंसा की आग के बीच मिक्स्ड मार्शल आर्ट फाइटर चुंगरेन कोरेन ने एक प्रतियोगिता के बाद मंच से अपने राज्य का दुखड़ा सुनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की। मैट्रिक्स फाइट नाइट (MNF) में एक मुकाबले के बाद कोरेन ने रोते हुए मंच से कहा, "यह मेरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विनम्र निवेदन है। मणिपुर में हिंसा हो रही है। एक साल हो गया और हर दिन लोग मर रहे हैं।"
बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे- कोरेन
कोरेन ने कहा, "राहत शिविर में जितने लोग रह रहे हैं, उनको खाना-पीना अच्छे से नहीं मिल रहा है। बच्चे अच्छे से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। हम लोग अपने भविष्य के लिए बहुत परेशान हैं। मोदी जी एक बार मणिपुर का दौरा कर लीजिए और जल्द से जल्द मणिपुर में शांति लाइए।" इस वीडियो ने कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर साझा करके प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
मणिपुर में जारी है हिंसा
मणिपुर में कुकी और मैतेई समुदायों के बीच 3 मई, 2023 को हिंसा शुरू हुई थी, जो अब तक जारी है। इसमें 200 से अधिक लोग मारे गए हैं। मणिपुर में 53 प्रतिशत मैतेई आबादी है, जबकि कुकी सहित 40 प्रतिशत आदिवासी आबादी है।