Page Loader
मणिपुर: कांगपोकपी में असम राइफल्स और पुलिस ने अवैध हथियार जब्त किए, युद्ध जैसा सामान बरामद
मणिपुर में असम राइफल्स और पुलिस ने हथियार बरामद किया (तस्वीर: एक्स/@manipur_police)

मणिपुर: कांगपोकपी में असम राइफल्स और पुलिस ने अवैध हथियार जब्त किए, युद्ध जैसा सामान बरामद

लेखन गजेंद्र
Dec 05, 2023
02:51 pm

क्या है खबर?

सोमवार को 2 उग्रवादी संगठनों के बीच गोलीबारी में 13 लोगों की मौत के बाद असम राइफल्स और पुलिस ने मणिपुर के कांगपोकपी जिले में तलाशी अभियान चलाया। इंडिया टुडे के मुताबिक, तलाशी अभियान में सुरक्षा बलों ने एक AK 56 राइफल, एक चीनी ग्रेनेड, एक मोर्टार राउंड, AK 56 के 100 राउंड और सिंगल शॉट बैरल राइफल के सात फायर केस आदि सामान जब्त किया। असम राइफल्स ने तलाशी अभियान के बाद एक बयान भी जारी किया।

तलाशी अभियान

पिछले कुछ महीनों से खुफिया ऑपरेशन में लगी है असम राइफल्स

असम राइफल्स ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से सुरक्षा बल सक्रिय रूप से ऐसे खुफिया जानकारी आधारित अभियानों में लगे हुए हैं, जो अवैध हथियार तस्करी नेटवर्क की पहचान करने और उन्हें निष्क्रिय करने पर केंद्रित हैं। बयान के मुताबिक, मेहनती निगरानी और समन्वित प्रयासों के माध्यम से सुरक्षा बल इन नेटवर्कों को बाधित करने और हथियारों का जखीरा जब्त करने में सक्षम रहे हैं। उन्होंने बताया कि असम राइफल्स अभी अभियान में जुटी हुई है।

हिंसा

मणिपुर हिंसा में अब तक 200 की मौत

मणिपुर में 3 मई से कुकी और मैतेई समुदायों में जातीय हिंसा जारी है और इंटरनेट से पाबंदी हटते ही सोमवार को तेंगनौपाल जिले में 2 उग्रवादी समूहों के बीच गोलीबारी में 13 लोग मारे गए थे। हिंसा में अब तक कुल 200 लोग मारे गए हैं। बता दें कि मणिपुर में मैतेई आबादी के लगभग 53 प्रतिशत हैं, जो इम्फाल घाटी में रहते हैं, जबकि नागा और कुकी सहित आदिवासी 40 प्रतिशत हैं, जो पहाड़ी जिलों में रहते हैं।