मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, 2 उग्रवादी समूहों के बीच गोलीबारी में 13 लोगों की मौत
मणिपुर में इंटरनेट पाबंदी हटने के एक दिन बाद सोमवार को फिर से जातीय हिंसा भड़क उठी। तेंगनौपाल जिले में 2 उग्रवादी समूहों के बीच हुई गोलीबारी में कम से कम 13 लोगों के मारे जाने की खबर है। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि जिले के लेतीथू गांव में गोलीबारी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों की टीम मौके पर पहुंची, जिसे 13 शव पड़े मिले। अधिकारियों ने बताया कि शवों के पास से कोई हथियार नहीं मिला।
बाहरी बताए जा रहे मृतक
अधिकारियों का कहना है कि मृतक स्थानीय नहीं हैं और वे बाहरी बताए जा रहे हैं, जो इलाके में आकर गोलीबारी में शामिल हुए। किसी शव की पहचान नहीं हुई है। जिस जगह पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है, वह सुरक्षा बलों की जगह से 10 किलोमीटर दूर है। सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है। इलाके में तनाव व्याप्त है। बता दें, मणिपुर में एक दिन पहले रविवार को ही इंटरनेट से प्रतिबंध हटा है।
शांति के प्रयास हुए फेल
गोलीबारी की घटना ऐसे समय हुई है, जब एक दिन पहले ही कुकी जनजातीय समूह ने भारत सरकार और यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (UNLF) के बीच शांति समझौते को सराहा था। इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने 3 दिसंबर को इंटरनेट से प्रतिबंध हटा दिया था, जो 18 दिसंबर तक के लिए है। बता दें कि मणिपुर में 3 मई से जातीय हिंसा जारी है, जिसमें करीब 200 लोगों की मौत हो चुकी है और 50,000 विस्थापित हुए हैं।