मंगलुरू ऑटो धमाका: पुलिस ने आरोपी के घर दी दबिश, बम निरोधक दस्ता भी तैनात
कर्नाटक के मंगलुरू में शनिवार को एक ऑटो रिक्शा में हुए धमाके के मामले में पुलिस ने जांच की रफ्तार बढ़ा दी है। पुलिस ने रविवार को आरोपी के मैसूर स्थित फ्लैट पर दबिश देकर जांच की। इसी तरह किसी भी स्थिति से निपटने के लिए इलाके में बम निरोधक दस्ता भी तैनात किया है। बता दें कि घटना के बाद पुलिस ने से एक आतंकी घटना करार दिया था और वह उसी आधार पर जांच कर रही है।
धमाके में घायल हुए थे दो लोग
मंगलुरू में कल ऑटो धमाके के बाद अचानक से बीच सड़क पर जल उठा था। एक निर्माणाधीन इमारत के पास रुकने पर ऑटो में यह धमाका हुआ था। घटना के समय ऑटो में ड्राइवर और यात्री सवार थे और धमाके में वो दोनों घायल हो गए थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज जारी है। घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू करते हुए लोगों से दहशत में न आने की अपील की थी।
पुलिस ने जताई थी आतंकी घटना होने की आशंका
पुलिस ने बताया था कि धमाके का स्त्रोत ऑटो में बैठे यात्री का बैग था। उस पर इस आतंकी साजिश में शामिल होने का शक है। ऑटो से जला हुआ प्रेशर कुकर और बैटरी बरामद होने की खबरें भी सामने आई है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार इस धमाके का मकसद बड़े स्तर पर नुकसान पहुंचाना था। गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां से जांच करने को कहा था।
पुलिस ने आरोपी के किराए के फ्लैट पर ली तलाशी
पुलिस ने बताया कि मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान शरीक के रूप में हुई है। उसने पिछले महीने मैसूर में एक कमरे वाला फ्लैट किराये पर लिया था। उसने मकानमालिक को मैसूर में मोबाइल रिपेयर की ट्रेनिंग लेने के लिए आने की बात कही थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर उसके फ्लैट की तलाशी ली गई है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बम निरोधक दस्ता तैनात किया है।
आरोपी ने इस्तेमाल किया दूसरे का आधार कार्ड
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने हुबली जिला निवासी और रेलवे के तुमकुरु डिवीजन में कार्यरत कर्मचारी प्रेमराज हुतगी का आधार कार्ड भी चुराया था। घटनास्थल से वही आधार कार्ड बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि हुतगी ने दो साल पहले ही आधार कार्ड गुम होने की शिकायत दर्ज करा दी थी। इसी तरह आरोपी ने कोयंबटूर से झूठे नाम से एक सिम कार्ड भी खरीदा था और पूरे तमिलनाडु की यात्रा भी कर चुका है।
आरोपी के सहयोगियों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि आरोपी की टावर लोकेशन से पता चलता है कि तमिलनाडु में आरोपी के कई अन्य सहयोगी मौजूद है। ऐसे में पुलिस आरोपी के मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर उसके सहयोगियों का पता लगाने में जुटी है। पुलिस ने बताया कि अभी आरोपी के फ्लैट से बरामद सामान का खुलासा नहीं किया गया है। मामले की जांच के बाद जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा। मामले की सभी एंगल से जांच की जा रही है।