कर्नाटक: मंगलुरू में ऑटो में धमाका, पुलिस ने बताया आतंकी घटना
कर्नाटक के मंगलुरू में शनिवार को एक ऑटोरिक्शा में धमाका हुआ और पुलिस ने इसे एक आतंकी घटना बताया है। कर्नाटक पुलिस प्रमुख प्रवीण सूद ने कहा कि यह एक दुर्घटना नहीं थी, बल्कि गंभीर नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से किया एक आतंकी कार्य था। उन्होंने घटना के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी, हालांकि ये जरूर बताया कि राज्य पुलिस केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर घटना की जांच कर रही है।
धमाके में घायल हुए थे दो लोग
मंगलुरू में कल एक ऑटोरिक्शा एक छोटे धमाके के बाद अचानक से बीच सड़क पर जल उठा था। एक निर्माणाधीन इमारत के पास रुकने पर ऑटो में यह धमाका हुआ था। घटना के समय ऑटो में ड्राइवर और चालक सवार थे और वो दोनों घटना में घायल हो गए थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज जारी है। घटना के बाद पुलिस ने लोगों से दहशत में न आने की अपील की थी।
यात्री के बैग में था धमाके का स्त्रोत, जांच जारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने बताया कि धमाके का स्त्रोत ऑटो में बैठे यात्री का बैग था। उस पर इस आतंकी साजिश में शामिल होने का शक है। ऑटो से जला हुआ प्रेशर कुकर और बैटरी बरामद होने की खबरें भी हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और इसमें कर्नाटक पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय एजेंसियां शामिल होंगी।
यात्री के पास से मिला भर्जी आधार कार्ड, किया था तमिलनाडु का दौरा
पुलिस प्रमुख सूद ने NDTV से बात करते हुए कहा कि यात्री के पास से फर्जी आधार कार्ड मिला है जो असल में हुबली के एक शख्स का है और इससे पता लगता है कि वह कुछ करने की साजिश रच रहा था। उन्होंने कहा कि संदिग्ध कर्नाटक का रहने वाला है, लेकिन हाल ही में उसने तमिलनाडु और कोयंबटूर का दौरा किया था। कोयंबटूर में भी एक कार में विस्फोटक हुआ था, जिसके आतंकी घटना होनी की आशंका है।
आरोपी ने कोयंबटूर से फर्जी नाम से खरीदा था सिम कार्ड
घटना की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने NDTV को बताया कि आरोपी यात्री ने कोयंबटूर से झूठे नाम से एक सिम कार्ड खरीदा था। सूत्रों के अनुसार, उसकी टॉवर लोकेशन से पता चलता है कि वह उसने पूरे तमिलनाडु की यात्रा की थी। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में उसके सहयोगियों के बारे में पता लगाने के लिए आरोपी की कॉल हिस्ट्री निकाली जा रही है। आरोपी खुद अभी बोलने की स्थिति में नहीं है।
कर्नाटक में हालिया समय में बढ़ा है सांप्रदायिक तनाव
गौरतलब है कि कर्नाटक में पिछले कुछ समय से सांप्रदायिक तनाव बना हुआ है और हालिया समय में राज्य में कई बड़े विवाद हो चुके हैं। इनमें हिजाब विवाद और हलाल विवाद भी शामिल हैं, जिनके जरिए अल्पसंख्यक मुस्लिमों को निशाना बनाने का आरोप लगता रहता है। प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर भी मुस्लिम युवाओं को बहकाने और हिंसक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगता है। उसके सदस्य आतंकी गतिविधियों में भी शामिल रहे हैं।