उत्तर प्रदेश: शादी से मना करने पर नाबालिग के श्रद्धा की तरह टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक युवक के एक 17 वर्षीय लड़की को बहुचर्चित श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड की तरह हत्या और टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक नाबालिग पर उसके साथ शादी करने का दबाव बना रहा था और जब नाबालिग ने इससे मना किया तो उसने उसे धमकी दे डाली। नाबालिग लड़की के परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
स्कूल जाते समय लड़की का पीछा करता था आरोपी
नाबालिग लड़की के परिजनों ने पुलिस को बताया कि आरोपी मोहम्मद फैज स्कूल जाते समय उसका पीछा करता था और उसे छेड़ता था। परिजनों ने फैज को समझाने की कई बार कोशिश भी की थी, लेकिन इसके बावजूद उसने लड़की को परेशान करना बंद नहीं किया, बल्कि उसके साथ शादी करने की बात कहने लगा। इसके बाद उन्होंने उसकी पुलिस से शिकायत कर दी। परिजनों ने बताया कि पीड़िता ने छेड़छाड़ से परेशान होकर स्कूल जाना छोड़ दिया है।
आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर लाठी-डंडों से हुआ हमला
बतौर रिपोर्ट्स, आरोपी को गिरफ्तार करने उसके घर पहुंची पुलिस टीम पर भी हमला किया गया और आरोपी के परिजन लाठी-डंडों के साथ पुलिसकर्मियों के साथ भिड़ गए थे। अन्य थानों की टीम मौके पर बुलाने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया जा सका।
आरोपी ने घर आकर दी थी हत्या करने की धमकी
परिजनों के अनुसार, आरोपी ने शिकायत दर्ज होने के बाद भी लड़की को परेशान करना नहीं छोड़ा था। 25 नवंबर को वह नाबालिग के घर भी पहुंच गया और उसके ऊपर शादी करने का दबाव बनाने लगा। इस दौरान उसने पीड़िता से कहा, "मुझसे शादी कर लो नहीं तो तुम्हें जिंदा नहीं छोडूंगा। श्रद्धा की तरह ही तुम्हारे भी 35 टुकड़े-टुकड़े करके जंगल में फेंक दूंगा।" परिजनों के दोबारा FIR दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।
आरोपी के खिलाफ POCSO कानून के तहत दर्ज हुआ केस
कानपुर के सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) अभिषेक कुमार पांडे ने बताया कि आरोपी के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी केस दर्ज होने के बावजूद नाबालिग को परेशान कर रहा था और अब हत्या करने की धमकी देने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को जेल भी भेज दिया गया है।
क्या है श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड?
दिल्ली के श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। 26 वर्षीय श्रद्धा के लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला पर उसकी हत्या करने का आरोप लगा है। जांच में सामने आया है कि आफताब ने शादी का दबाव बनाने पर मई में श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव के 35 टुकड़े कर फ्रीज में रख दिए। इन टुकड़ों को उसने 18 दिन तक अलग-अलग जगहों पर महरौली के जंगलों में फेंका।