
केरल बम धमाकों की जिम्मेदारी लेकर युवक ने किया आत्मसमर्पण, जानें अब तक क्या-क्या सामने आया
क्या है खबर?
केरल के कलामासेरी में एक ईसाई सम्मलेन केंद्र में हुए बम धमाकों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। एक शख्स ने धमाकों की जिम्मेदारी लेते हुए पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है।
शख्स ने दावा किया है कि ये धमाके उसी ने किए हैं। केरल में कानून व्यवस्था के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) एमआर अजित कुमार ने इस संबंध में जानकारी दी है। पुलिस इस बारे में और जांच कर रही है।
पुलिस
क्या बोली पुलिस?
ADGP कुमार ने समाचार एजेंसी ANI से कहा, "एक व्यक्ति ने त्रिशूर ग्रामीण के कोडाकरा पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण किया है और दावा किया है कि धमाके उसी ने किए हैं। उसका नाम डोमिनिक मार्टिन है। उसका दावा है कि वह उसी सभा के एक समूह से जुड़ा हुआ है। हम इसकी पुष्टि कर रहे हैं। हम इस मामले के सभी पहलुओं पर गौर कर रहे हैं।"
पुलिस ने कन्नूर से भी एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।
बैठक
केरल के मुख्यमंत्री ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
धमाकों के बाद केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने 30 अक्टूबर की सुबह 10 बजे सचिवालय में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर सकते हैं।
उन्होंने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हम घटना के संबंध में जानकारी एकत्र कर रहे हैं। एर्नाकुलम में सभी शीर्ष अधिकारी वहां हैं। हम इसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। मैंने DGP से बात की है और जांच के बाद हमें अधिक जानकारी मिलेगी।"
डॉक्टर
डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने विस्फोट में घायल हुए लोगों को बेहतर इलाज करने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किया है।
जॉर्ज ने कहा कि सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है और डॉक्टरों समेत सभी स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। जो पहले से छुट्टी पर हैं, उन्हें तुरंत ड्यूटी पर लौटने का निर्देश दिया गया है।
अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
घायल
धमाके में 52 लोग हुए घायल
स्वास्थ्य मंत्री जॉर्ज ने बताया कि 52 लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कलामासेरी में 30 लोग भर्ती हैं, जिनमें से 18 गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में हैं और 6 गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे में जिस व्यक्ति की मौत हुई है, उसकी पहचान नहीं हो सकी है।
केरल के पुलिस महानिदेशक शेख दरवेश ने कहा है कि शुरूआती जांच से पता है कि विस्फोट के लिए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) का इस्तेमाल हुआ है।
अलर्ट
केरल के सभी जिले अलर्ट पर
धमाकों के बाद केरल के सभी 14 जिलों को अलर्ट पर रखा गया है। सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है।
केरल पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर गलत, भ्रामक और भड़काऊ सामग्री फैलानों वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
ADG ने सभी जोन के पुलिस महानिरीक्षकों और जिला प्रमुखों को शॉपिंग मॉल, बाजार, थियेटर, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, सभा स्थलो, पर्यटन स्थल, पूजा स्थलों और बाकी सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस गश्त बढ़ाने को कहा है।
प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस
आज (29 अक्टूबर) की सुबह 9:40 बजे एर्नाकुलम जिले के कलामासेरी में एक ईसाई सम्मलेन केंद्र में 5 मिनट के अंतराल में एक के बाद एक 3 बम धमाके हुए थे। जिस वक्त धमाके हुए, उस वक्त यहां करीब 2,300 लोग मौजूद थे।
जिस जगह ये घटना हुई है, वहां पर बड़ी संख्या में यहूदी लोग रहते हैं। इजरायल-हमास युद्ध को देखते हुए इसे संवेदनशील घटना माना जा रहा है।