Page Loader
ट्रेनी IAS पूजा खेडकर "लापता", मसूरी स्थित प्रशासनिक अकादमी में नहीं पहुंची
ट्रेनी IAS पूजा खेडकर ने मसूरी में LBSNAA को नहीं किया रिपोर्ट

ट्रेनी IAS पूजा खेडकर "लापता", मसूरी स्थित प्रशासनिक अकादमी में नहीं पहुंची

लेखन गजेंद्र
Jul 24, 2024
09:39 am

क्या है खबर?

महाराष्ट्र में पद के दुरुपयोग और कथित फर्जी दस्तावेजों से नौकरी पाने के मामले में फंसी ट्रेनी IAS पूजा खेडकर "लापता" हो गई हैं। शिकायतों के बाद उत्तराखंड के मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) ने उनको वापस बुलाया था और 23 जुलाई तक का समय रिपोर्ट करने को दिया था। पूजा खेडकर 23 जुलाई तक अकादमी नहीं पहुंची और उनका फोन भी बंद आ रहा है। अकादमी को कोई सूचना नहीं है कि खेडकर कहां हैं।

आदेश

16 जुलाई को वापस बुलाया था LBSNAA ने 

महाराष्ट्र के मुख्य सचिव द्वारा LBSNAA को पूजा खेडकर से जुड़े मामले की रिपोर्ट भेजने के बाद अकादमी ने 16 जुलाई को पत्र लिखकर उन्हें वापस बुलाया था। अकादमी की ओर से महाराष्ट्र सरकार को निर्देश दिया गया था कि विवादास्पद खेडकर को उनके क्षेत्र के कार्य से मुक्त किया जाए। इसके बाद महाराष्ट्र के अतिरिक्त मुख्य सचिव नितिन गाडरे ने खेडकर को पत्र लिखकर आगे की कार्यवाही के लिए 23 जुलाई तक अकादमी में रिपोर्ट करने को कहा था।

रिपोर्ट

शुक्रवार को वाशिम से निकली थीं पूजा 

पुणे से स्थानांतरित होकर वाशिम पहुंची पूजा खेडकर ने वहां सहायक कलेक्टर के तौर पर तैनाती ली थी, लेकिन बाद में उनकी ट्रेनिंग रोक दी गई। शुक्रवार (19 जुलाई) को खेडकर पुणे रवाना हुई थीं, जहां उनको पुणे जिला कलेक्टर सुहास दिवसे के खिलाफ लगाए गए उत्पीड़न के आरोप पर बयान दर्ज करने थे। इसके बाद से उनकी कोई जानकारी नहीं मिली है। LBSNAA अधिकारियों का कहना है कि 23 जुलाई को शाम 5:30 बजे तक उनको रिपोर्ट करना था।

प्राथमिकी

UPSC ने दर्ज कराई है पूजा के खिलाफ FIR

फर्जी दस्तावेजों के मामले में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 19 जुलाई को पूजा खेडकर के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। साथ ही आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 से उनकी उम्मीदवारी रद्द करने और उन्हें भविष्य की परीक्षाओं से वंचित करने के लिए नोटिस भी जारी किया है। आयोग ने आगे होने वाली परीक्षाओं में खेडकर के शामिल होने पर भी रोक लगा दी है। साथ ही गड़बड़ियों पर उनका जवाब मांगा था।

विवाद

क्या है पूजा खेडकर विवाद?

पूजा खेडकर महाराष्ट्र कैडर 2022 बैच की IAS अधिकारी हैं। उनकी UPSC में ऑल इंडिया रैंक (AIR) 841 है। फर्जी दस्तावेजों और पद के दुरुपयोग के अलावा पूजा खेडकर नॉन-क्रीमी लेकर बताकर जांच के घेरे में आई हैं, जबकि उनके पास करोड़ों की संपत्ति है। केंद्र सरकार कमेटी इसकी जांच कर रही है। उनके ऊपर 27,000 रुपये का चालान लंबित है। साथ ही नाम और उम्र से जुड़े विवाद में भी फंसी हैं। इनकी मां मनोरमा खेडकर जेल में हैं।