Page Loader
महाराष्ट्र: ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की मां मनोरमा को 14 दिन के लिए जेल भेजा गया
ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को 14 दिन की जेल

महाराष्ट्र: ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की मां मनोरमा को 14 दिन के लिए जेल भेजा गया

लेखन गजेंद्र
Jul 22, 2024
03:50 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र में पद के दुरुपयोग और कथित फर्जी दस्तावेजों से नौकरी पाने के आरोपों में फंसी ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को जेल भेज दिया गया है। सोमवार को पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद उन्हें पुणे की मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। मनोरमा 5 अगस्त तक जेल में रहेंगी। इसके बाद आगे की हिरासत पर निर्णय लिया जाएगा।

आरोप

किसान को धमकाने के मामले में गई हैं जेल

पिछले दिनों एक वीडियो सामने आया था, जिसमें मनोरमा एक किसान को बंदूक दिखाकर धमकाते नजर आई थीं। वीडियो पुणे के मुलशी तालुका का 2023 का है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि मनोरमा और दिलीप ने किसान की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। मामले में पुलिस ने दोनों समेत कुल 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मनोरमा को 18 जुलाई को रायगढ़ के एक होटल से पकड़ा गया था। वह नाम छिपाकर छिपीं थीं।

ट्विटर पोस्ट

पुलिस के साथ मनोरमा खेडकर