
महाराष्ट्र: शिवसेना विधायक के मारपीट के बाद खाद्य विभाग ने सरकारी कैंटीन से 16 नमूने लिए
क्या है खबर?
महाराष्ट्र में शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) विधायक संजय गायकवाड़ द्वारा मारपीट की घटना के बाद खाद्य और औषधि प्रशासन (FDA) की टीम ने मुंबई में विधायक निवास की सरकारी कैंटीन में छापा मारा है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरएस बोडके ने 6 सदस्यीय टीम के साथ कैंटीन के रसोईघर, भंडारण और अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया। करीब 4 घंटे तक चले निरीक्षण के बाद उन्होंने 16 खाद्य नमूने एकत्र किया और उन्हें परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा है।
छापा
शिकायत नहीं, सोशल मीडिया वीडियो के आधार पर मारा छापा
बोडके ने मौके पर मीडिया को बताया कि घटना को लेकर कोई शिकायत नहीं मिली थी, उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो देखने के बाद छापा मारा है। उन्होंने कहा, "हम यह जांचने आए हैं कि खाना कैसे और किन परिस्थितियों में बनाया जाता है। हम नियमित जांच करते हैं, लेकिन ऐसी घटनाओं का कारण पता लगाना जरूरी है।" उन्होंने बताया कि मौके से पनीर, शेजवान सॉस, अरहर की दाल के नमूने लिए गए हैं। इसकी रिपोर्ट 14 दिन में आएगी।
ट्विटर पोस्ट
टीम ने मारा छापा
#WATCH | Mumbai: Food and Drug Administration (FDA) officials took food samples from the Akashvani MLA canteen. Shiv Sena MLA Sanjay Gaikwad thrashed a canteen employee here yesterday, alleging poor quality of food
— ANI (@ANI) July 9, 2025
"Samples of paneer, Schezwan chutney, oil and toor dal have been… pic.twitter.com/SZw4hhBRuS
विवाद
क्या है मामला?
आकाशवाणी आमदार निवास की कैंटीन में मंगलवार रात को विधायक गायकवाड़ खाना खा रहे थे, तभी उन्हें दाल परोसी गई। दाल की गुणवत्ता खराब होने पर विधायक काउंटर पर झगड़ा करने लगे। उन्होंने बातचीत कर रहे एक कर्मचारी को पहले थप्पड़ मारा, फिर घूंसा मारकर जमीन पर गिरा दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। गायकवाड़ ने मारपीट के बाद पछतावे से इंकार किया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मारपीट को अस्वीकार्य बताया है।