महाराष्ट्र: सही भाव न मिलने से परेशान नासिक के किसान ने जलाई प्याज की फसल
महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक किसान ने प्याज का सही भाव नहीं मिलने पर अपने 1.5 एकड़ के खेत में खड़ी प्याज की फसल को आग लगाकर जला दिया है। येवला तालुका के रहने वाले कृष्णा डोंगरे नामक किसान फसल का सही भाव नहीं मिलने के कारण काफी समय से परेशान चल रहे थे। गौरतलब है कि प्याज की कीमतें लगातार गिर रही हैं, जिसके कारण महाराष्ट्र की राजनीति गरमाई हुई है।
प्याज उगाने के लिए चार महीने तक किया दिन-रात काम- डोंगरे
डोंगरे ने NDTV से बात करते हुए कहा, "मैंने पहले ही चार महीनों में अपनी फसल पर 1.5 लाख रुपये खर्च किए हैं और इसे बाजार तक पहुंचाने के लिए 30,000 रुपये और खर्च करने होंगे, जबकि प्याज के लिए दी जा रही मौजूदा दर पर मुझे सिर्फ 25,000 रुपये मिलेंगे।" किसान ने आगे कहा की उन्होंने 1.5 एकड़ खेत में प्याज को उगाने के लिए चार महीने तक दिन-रात काम किया था।
किसान ने मुख्यमंत्री शिंदे को खून से लिखा पत्र
किसान ने आगे कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को अपने खून से एक पत्र लिखकर प्याज की फसल जलते हुए देखने के लिए आमंत्रित किया था, जिससे वह किसानों की स्थिति को समझ सकें। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार की तरफ से किसी ने भी उनसे संपर्क नहीं किया है और ना ही उन्हें अब तक कोई मदद नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार को किसानों की स्थिति को समझना चाहिए।
विपक्ष ने विधानसभा में किया था हंगामा
पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे गुट के नेता अंबादास दानवे ने पिछले हफ्ते प्याज की गिरती कीमतों पर महाराष्ट्र विधान परिषद में चर्चा की मांग की थी, जिसके बाद विधान परिषद की कार्यवाही को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया था। वहीं चर्चा करवाए जाने से इनकार होने पर सत्तारूढ़ शिवसेना और भाजपा विधायकों की विपक्षी महा विकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन के विधायकों के बीच बहस हुई थी, जिसके बाद विपक्ष ने जमकर हंगामा किया था।
क्यों गिर रही है प्याज की कीमत?
महाराष्ट्र में प्याज की बंपर पैदावार हुई है, जिसके कारण इसकी कीमतों में काफी गिरावट देखने को मिल रही है और किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि प्याज की कीमतों में भारी गिरावट के कारण उनकी मूल कीमत भी नहीं निकल पा रही है। अभी हाल ही में सोलापुर के एक किसान को 512 किलोग्राम प्याज की बिक्री के बदले मात्र 2 रुपये का मुनाफा मिलने का मामला सामने आया था।