महाराष्ट्र: भंडारा जिले के आयुध फैक्ट्री में भीषण धमाका, 8 कर्मचारियों की मौत
क्या है खबर?
महाराष्ट्र में भंडारा जिले के जवाहर नगर स्थित आयुध फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह बड़ा धमाका हो गया। धमाके में कम से कम 8 कर्मचारियों की मौत की जानकारी मिली है।
धमाका सुबह 10:30 बजे फैक्ट्री के आरके ब्रांच सेक्शन में हुआ, जिसमें 7 अन्य के घायल होने की सूचना है। घटना के समय 14-15 कर्मचारी मौजूद थे।
धमाके के कारणों की जानकारी नहीं मिली है। पुलिस और अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंच गई है और बचाव अभियान जारी है।
धमाका
5 किलोमीटर दूर तक सुनी गई धमाके की आवाज
फैक्ट्री का धमाका इतना जबरदस्त था कि छत ढह गई और उसमें 12 से अधिक लोग दब गए। अभी तक 2 लोगों को जीवित बचाया गया है। बाकियों को निकालने का काम जारी है।
धमाके की आवाज 5 किलोमीटर दूर तक सुनी गई है। दूर से लिए गए वीडियो में फैक्ट्री से घना धुआं उठता दिख रहा है।
जिला कलेक्टर संजय कोल्टे का कहना है कि एंबुलेंस और अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर खड़ी हैं।
ट्विटर पोस्ट
धमाके के बाद का दृश्य
Explosion in ordinance factory in Bhandara, Maharashtra..5 killed.#Maharashtra #Bhandara #Blast #OrdnanceFactory #Explosion pic.twitter.com/nEuQ8i4zZ9
— Sanjeev (@sun4shiva) January 24, 2025
घटना
जबलपुर में भी हो चुका है धमाका
इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में मध्य प्रदेश में जबलपुर के खमरिया स्थित आयुध फैक्ट्री में सुबह जबरदस्त धमाका हुआ था, जिसमें 2 कर्मचारियों की मौत हुई थी।
हादसा सुबह एफ-6 क्षेत्र में 1,000 पाउडर बम निर्माण इकाई में हुआ था, जिसमें 9 से अधिक कर्मचारी बुरी तरह घायल हुए थे और इमारत का एक हिस्सा ढह गया था।
बता दें, आयुध फैक्ट्री में रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आती हैं, जिसमें सेना के उपयोग के हथियार और विस्फोटक बनते हैं।