महाराष्ट्र के अमरावती में चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के बीच चुनाव आयोग ने शनिवार को अमरावती में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की जांच की।
जांच के दौरान अधिकारियों के एक समूह में मैदान पर हेलीकॉप्टर और उसमें रखे बैग की तलाशी ली। इस दौरान कई कांग्रेस नेता पास में ही खड़े रहे, जबकि राहुल गांधी थोड़ी दूर चले गए और पार्टी नेताओं से बात की।
इससे पहले शुक्रवार को झारखंड के गोड्डा में राहुल के हेलीकॉप्टर को 2 घंटे रोका गया था।
जांच
हेलीकॉप्टर की जांच को लेकर चल रहा है विवाद
महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव के बीच राजनेताओं के हेलीकॉप्टर की जांच को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
पिछले दिनों महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक वीडियो जारी कर उनके हेलीकॉप्टर की जांच पर सवाल उठाया था और कहा था कि क्या ऐसी जांच केंद्र सरकार या भाजपा के किसी मंत्री की होगी।
इसके बाद सोशल मीडिया पर गृह मंत्री अमित शाह और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत कई नेताओं के हेलीकॉप्टर जांच के वीडियो सामने आए।
ट्विटर पोस्ट
राहुल गांधी ने अमरावती में राज्य सरकार पर निशाना साधा
#WATCH अमरावती, महाराष्ट्र: कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, "...महाराष्ट्र के लोगों की सरकार को करोड़ों रुपए देकर चुराया गया... आज महाराष्ट्र का हर व्यक्ति जानता है कि उस सरकार को क्यों चुराया गया। धारावी के कारण ऐसा किया गया क्योंकि भाजपा के लोग,… pic.twitter.com/LZadp155Ea
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 16, 2024