
झारखंड के गोड्डा में फंसे राहुल गांधी, हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की नहीं मिली अनुमति
क्या है खबर?
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद राहुल गांधी शुक्रवार को झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार के सिलसिले में गोड्डा पहुंचे।
हालांकि, अब खबर आ रही है कि वह पिछले करीब 1 घंटे से वहां फंसे हुए हैं। दरअसल, उनके हेलीकॉप्टर को एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से उड़ान भरने की अनुमति नहीं मिल रही है।
अब इस घटना को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस ने जानबूझकर अनुमति न देने का आरोप लगाया है।
आरोप
कांग्रेस ने लगाया गंभीर आरोप
राहुल का हेलीकॉप्टर गोड्डा के महागामा स्थित बेलबड्डा में हेलीपेड पर खड़ा है।
उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने हेलीकॉप्टर के अंदर बैठे उसके टेकऑफ करने का इंतजार करते नजर आ रहे हैं। उनके आसपास लोगों की भीड़ भी नजर आ रही है।
इस बीच कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि झारखंड में प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा की वजह से ही राहुल के हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की इजाजत नहीं दी जा रही है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें राहुल का वीडियो
VIDEO | Congress MP Rahul Gandhi's helicopter is yet to take off from Jharkhand's Godda as it awaits clearance from Air Traffic Control (ATC). pic.twitter.com/B8CTHoJ9Qs
— Press Trust of India (@PTI_News) November 15, 2024
ऐलान
राहुल ने जनसभा के दौरान किए कई ऐलान
झारखंड रैली में राहुल ने जनता से कई वादे भी किए हैं। उन्होंने लोगों को 7 गारंटी देने का ऐलान किया है।
इनमें 1932 खतियान आधारित स्थानीयता नीति लागू करना, सरना धर्म कोड को मान्यता देना, महिलाओं को 2,500 रुपये की सम्मान राशि देना, सामाजिक न्याय को बढ़ावा देते हुए ST, SC, और OBC समुदायों के लिए क्रमशः 28 प्रतिशत, 12 प्रतिशत और 27 प्रतिशत आरक्षण की गारंटी दी गई है।
इसके अलावा, अन्य कई ऐलान भी किए गए हैं।