महाकुंभ में माघी पूर्णिमा पर उमड़ेगी भीड़, प्रयागराज में शाम 4 बजे से वाहनों पर पाबंदी
क्या है खबर?
प्रयागराज के महाकुंभ में माघी पूर्णिमा के दिन पवित्र स्नान के लिए लाखों श्रद्धालुओं के उमड़ने की संभावना है, जिसको देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार सतर्क हो गई है।
प्रदेश सरकार ने 12 फरवरी के शाही स्नान को लेकर मंगलवार को आवश्यक यातायात दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिसमें शहर में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
मंगलवार सुबह 4 बजे से पूरे मेला क्षेत्र में और शाम 5 बजे से पूरे प्रयागराज शहर में वाहन प्रतिबंधित होंगे।
फैसला
सिर्फ आकास्मिक वाहनों को रहेगी छूट
आदेश में बताया गया है कि प्रयागराज में बाहर से आने वाले लोगों को संबंधित रूट पर पहले से सुनिश्चित पार्किंग में वाहन को खड़ा करना होगा।
इस दौरान आकास्मिक और आवश्यक वाहनों को छूट रहेगी। यह आदेश 12 फरवरी को मेला क्षेत्र से श्रद्धालुओं के निकासी तक लागू रहेगा।
इस दौरान कल्पावासियों के वाहनों पर भी प्रतिबंध रहेगा।
भीड़
माघी पूर्णिमा के बाद लौटेंगे कल्पावासी
हिंदू धर्म में मान्यता है कि प्रयागराज के महाकुंभ में अगर कोई व्यक्ति माघ महीने तक कल्पावास करता है तो उसे हजार साल की तपस्या का फल मिलता है। इस दौरान सुख-सुविधाओं का त्याग करना होता है।
इस मान्यता के कारण हजारों श्रद्धालु प्रयागराज में दिसंबर से हैं। वे 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा के दिन पवित्र संगम का स्नान कर अपना कल्पावास समाप्त करेंगे।
माघ पूर्णिमा के बाद कुंभ में श्रद्धालुओं भीड़ भी लगभग कम हो जाएगी।
आदेश
300 किलोमीटर तक लगे जाम के बाद फैसला
प्रदेश सरकार का यह निर्णय रविवार और सोमवार को लगे 300 किलोमीटर तक ट्रैफिक जाम के बाद आया है, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई है।
रविवार और सोमवार को प्रयागराज आने वाले सभी 7 प्रमुख मार्गों पर 20 से 50 किलोमीटर तक लंबा जाम लगा हुआ था और लोग अपने वाहनों में ही समय बीता रहे थे।
मध्य प्रदेश के कटनी सीमा पर पुलिस लोगों को महाकुंभ आने से मना कर रही थी।
जानकारी
महाशिवरात्रि के स्नान के साथ समाप्त होगा महाकुंभ
महाकुंभ 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के साथ शुरू हुआ था। 12 फरवरी के बाद अंतिम शाही स्नान 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर होगा, जिसके साथ ही महाकुंभ संपन्न होगा। इसके बाद 2027 में नासिक में और 2028 में उज्जैन में सिंहस्थ कुंभ होगा।
ट्विटर पोस्ट
सरकार ने जारी की सूचना
12 फरवरी, 2025 को माघी पूर्णिमा के स्नान के दृष्टिगत 'प्रयागराज महाकुम्भ' में ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है।
— Government of UP (@UPGovt) February 11, 2025
मेला क्षेत्र में सुचारु रूप से श्रद्धालुओं का स्नान संपन्न कराने के लिए दिनांक 11/02/2025 को प्रात: 4:00 बजे से आवश्यक एवं आकस्मिक सेवाओं के अतिरिक्त संपूर्ण मेला… pic.twitter.com/0Y2zb4bS6S